Europe Blackout: यूरोप में हुआ ब्लैकआउट, ट्रैफिक सिस्टम से लेकर मोबाइल नेटवर्क पड़ा ठप्प, अंधेरे में डूबे फ्रांस और स्पेन समेत कई देश

यूरोप में हुआ ब्लैकआउट, ट्रैफिक सिस्टम से लेकर मोबाइल नेटवर्क पड़ा ठप्प, अंधेरे में डूबे फ्रांस और स्पेन समेत कई देश
  • ब्लैकआउट की चपेट में यूरोप के कई देश
  • मोबाइल नेटवर्क बंद और रेल पर भी लगी ब्रेक
  • फ्रांस के कुछ शहर भी इस ब्लैकआउट से प्रभावित हुए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूरोप में सोमवार यानी आज अचानक ब्लैकआउट हो गया है। महाद्वीप के फ्रांस, स्पेन और पुर्तगाल समेत कई देश अंधेरे में डूबे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन देशों की राजधानियों में बिजली गुल है, जिसकी वजह से मोबाइल नेटवर्क, रेलवे और ट्रैफिक सिस्टम ठप्प हो गया है।

स्पेन की बिजली कंपनी के मुताबिक बिजली आपूर्ति को दोबारा बहाल करने के लिए काम किया जा रहा है। कंपनी द्वारा ब्लैकआउट की वजहों का विश्लेषण किया जा रहा है। ग्रिड ऑपरेटर के मुताबिक, 'इस समस्या को हल करने के लिए सभी संसाधन लगाए जा रहे हैं।' वहीं देश की रेलवे कंपनी ने बताया कि दोपहर करीब 12.30 पर पूरे देश का इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड कट गया था, जिसकी वजह से ट्रेनें रुकी हुई हैं और किसी भी स्टेशन पर कोई भी ट्रेन आ- जा नहीं रही है।

वहीं बिजली अचानक से जाने का असर विश्वप्रसिद्ध टेनिस टूर्नामेंट मैड्रिड ओपन पर भी पड़ा। इसके चलते मैच में रोकना पड़ा। क्योंकि बिजली गुल होने से स्कोरबोर्ड प्रभावित हुआ और कोर्ट के ऊपर लगे कैमरे ने भी काम करना बंद कर दिया। मैच के रुकने पर ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी जैकब फर्नले को कोर्ट छोड़कर जाना पड़ा।

इसके साथ ही स्पेन के सरकारी ब्रॉडकास्टर आरटीव्हीई ने कहा कि दोपहर साढ़े 12 बजे देश के कई इलाकों में बिजली की बड़ी कटौती हुई, जिससे उसका न्यूजरूम, मैड्रिड में स्पेन की संसद और मेट्रो स्टेशन अंधेरे में डूब गए।

क्यों हुआ ब्लैकआउट?

बिजली कटौती क्यों हुई इसे लेकर अभी तक कोई सरकारी बयान तो सामने नहीं आया है। लेकिन एक पुर्तगाली न्यूजपेपर ने डिस्ट्रीब्यूटर वितरक ई-रेडेस ने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह यूरोपीय बिजली प्रणाली में कोई बड़ी समस्या आना बताया है। एक्सप्रेसो के अनुसार, कंपनी ने कहा कि नेटवर्क को बहाल करने के लिए उसे कुछ खास क्षेत्रों में बिजली काटनी पड़ी. ई-रेडेस ने कहा कि फ्रांस के कुछ हिस्से भी प्रभावित हुए हैं।

Created On :   28 April 2025 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story