भारत-पाक तनाव: नवाज शरीफ को किस बात का सता रहा डर! PM शहबाज शरीफ को क्यों युद्ध से पीछे हटने की दी सलाह

नवाज शरीफ को किस बात का सता रहा डर! PM शहबाज शरीफ को क्यों युद्ध से पीछे हटने की दी सलाह
  • पहलगाम आतंकी हमले पर जारी बवाल
  • भारत और पाक के बीच बढ़ रहा तनाव
  • पीएम शहबाज शरीफ को नवाज शरीफ ने दी सलाह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव गहराता जा रहा है। इस दौरान दोनों देशों ने एक दूसरे पर कड़ी कार्रवाई की है। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई। इसके बाद रविवार को पीएम शरीफ ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएलएल-एन) के अध्यक्ष को राष्ट्रीय सुरक्षा समीति की इस बैठक की सूचना दी। दरअसल, यह बैठक भारत के सिंधु जल संधि को स्सपेंड के बाद हुई है। मालूम हो कि, जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकियों के नरसंहार के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ यह फैसला लिया था।

पीएम शहबाज शरीफ ने नवाज शरीफ से की चर्चा

इस दौरान पीएम शहबाज शरीफ ने नवाज शरीफ को इस हमले को एक 'फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन' बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस हमले से भारत ने जानबूझकर क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने का प्रयास किया। पीएम शहबाज शरीफ ने यह भी कहा कि भारत के इस एकतरफा कदम से दोनों देशों के बीच युद्ध के खतरे की संभावना बढ़ गई है। इस बैठक में पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री मरियम नवाज भी उपस्थित थे।

पीएम शहबाज शरीफ ने इस बात पर भी जोर दिया कि पाकिस्तान शांति के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन, देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। इस बारे में ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट ने पुष्टि की है। जिसके मुताबिक, पीएमएल-एन के एक सूत्र का कहना है कि नवाज शरीफ चाहते हैं कि उनकी सरकार दोनों देशों के बीच शांति बहाल करने के लिए बातचीत से हल निकाले। उन्होंने कहा कि नवाज आक्रामक रुख अपनाने की इच्छा में नहीं है।

पाक ने भारत पर लगाए आरोप

बता दें, इससे पहले रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को इस घटना के लिए अमेरिका, ईरान, चीन, रूस और ब्रिटेन के अधिकारियों समेत एक अंतरराष्ट्रीय आयोग गठन करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान दुनिया के सामने तथ्य सामने लाएगा। उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि ये सिर्फ एक नाटक था, लेकिन इस झूठ से पर्दा उठाने के लिए हम किसी भी आयोग के साथ काम करने को तैयार हैं। हालांकि, अगर भारत कोई दुस्साहस करता है तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे।"

Created On :   28 April 2025 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story