Iran Blast: ईरान के बंदरगाह में भीषण विस्फोट, 406 लोग जख्मी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

- ईरान में बड़ा हादसा
- बंदरगाह पर ब्लास्ट होने से 400 से ज्यादा लोग घायल
- अस्पताल में इलाज जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित बंदर अब्बास शहर में शनिवार (26 अप्रैल, 2025) को भीषण धमाका हुआ। यह ब्लास्ट शहीद राजई बंदरगाह पर एक बड़ा धमाका हुआ। ईरान की सरकारी मीडिया के मुताबिक, इस धमाके में अब तक 400 से भी अधिक लोगों के जख्मी होने की खबर है। ब्लास्ट होते ही हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। इसकी जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम फौरन मौके पर पहुंची। फिलहाल माहौल को नियंत्रण में करने का कार्य जारी है।
पोर्ट पर बड़ा धमाका
इस धमाके से जुड़ी एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि अचानक विस्फोट होता है और धुएं का गुबार उठता है। चारों तरफ धुआं ही धुआं छा गया जिसे काफी दूर से देखा जा सकता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्लास्ट कितना भयानक था।
Viral video:Moment of the explosion at Shahid Rajaee Port in #Iran —A scene reminiscent of the #Beirut_Port_Explosion. pic.twitter.com/f4MxBx2WEa— SilencedSirs◼️ (@SilentlySirs) April 26, 2025
घायल अस्पताल में भर्ती
फिलहाल बचाव अभियान जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हॉर्मोजगन रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख मुख्तार सलाहशौर ने बताया कि पोर्ट पर हुए बड़े धमाके के बाद 4 रैपिड रेस्पॉन्स टीमों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। वहीं, ब्लास्ट के बारे में एक स्थानीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख मेहरदाद हसनजदेह ने बताया कि शहीद राजई बंदरगाह पर रखे हुए कंटेनरों में विस्फोट हुआ जिसके चलते इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई। फिलहाल हम घटनास्थल से सभी जख्मियों को निकाल कर उन्हें मेडिकल सेंटरों में भेज रहे हैं ताकि उनका इलाज हो सके।
Created On :   26 April 2025 5:16 PM IST