Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के सूचना मंत्री का झूठा आरोप, कहा- भारत आतंकवाद का हिस्सा

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के सूचना मंत्री का झूठा आरोप, कहा- भारत आतंकवाद का हिस्सा
  • पाकिस्तानी सूचना मंत्री ने दिया बड़ा बयान
  • भारत पर लगाए आतंकवाद में शामिल होने के झूठे आरोप
  • सिंधु जल समझौते को किया सस्पेंड तो पाक में डर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच गरमा-गर्मी बढ़ती जा रही है। भारत ने कई बड़े कदम उठाए हैं जिससे पड़ोसी मुल्क डरा हुआ है। हालांकि पाकिस्तान में कुछ नेता हार मान चुके हैं तो कुछ अभी भी गीदड़भभकी देने में जुटे हुए हैं। वहीं, कुछ तो ऐसे भी हैं जो भारत पर ही आतंकी हमले की साजिश के बेतुके और झूठे आरोप लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इनमें एक नाम पाकिस्तानी सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का भी जुड़ गया है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, तरार ने कहा कि भारत आतंकी घटनाओं का हिस्सा है।

तरार का झूठा आरोप

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने कहा कि भारत आतंकी घटनाओं में सीधे तरह से शामिल है और पाकिस्तान के पास इस चीजे के सबूत भी मौजूद हैं। अगर पाकिस्तान का पानी रोकने की कोशिश की गई तो इसे दुश्मनी में की गई कार्रवाई समझा जाएगा। आपको बता दें कि, भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर दिया है। जिसके बाद से पड़ोसी मुल्क में घबराहट का माहौल बना हुआ है। इसी वजह से पाक लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है।

वर्ल्ड बैंक के पास जाएगा पाक

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बताया कि वह सिंधु जल समझौते के मुद्दे को लेकर विश्व बैंक के पास जाएंगे और इस बारे में बाचती करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच होनी चाहिए।

Created On :   28 April 2025 10:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story