इस MLA का दावा - पैसे देकर विधायकों को खरीद रही है MP की कमलनाथ सरकार

इस MLA का दावा - पैसे देकर विधायकों को खरीद रही है MP की कमलनाथ सरकार
हाईलाइट
  • : राज्य से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने कांग्रेस पर निष्ठा बदलने के लिए उसे पैसे देने का आरोप लगाया है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा भाजपा के दो विधायक तोड़ने के बाद भाजपा के एक विधायक ने बड़ा दावा किया है। भाजपा विधायक ने कमलनाथ सरकार विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है। राज्य की श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें खरीदने की कोशिश की गई और इसके बदले उन्हें पैसे देने की पेशकश की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पाला बदलने के लिए मंत्री पद तक का ऑफर दिया है लेकिन वह कभी भी भाजपा नहीं छोड़ेंगे।

सीताराम आदिवासी ने कांग्रेस पर हार्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए कहा, "उन्होंने (कांग्रेस) कहा कि वे मुझे जो चाहिए, वो दिया जाएगा। मैंने उनसे कहा कि मैं एक आदिवासी और गरीब हूं, लेकिन मुझे खरीदा नहीं जा सकता है। मैं भाजपा के साथ ही रहूंगा। मैं भाजपा में खुश हैं और अपनी पार्टी और नेताओं से मुझे किसी भी तरह की कोई भी नाराजगी नहीं है। भाजपा ने मुझे विधायक बना दिया तो मैं क्यों पार्टी छोड़ूंगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बीजेपी के दो विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल ने अपना समर्थन मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को दिया है। 

Created On :   1 Aug 2019 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story