BJP संसदीय दल की बैठक जारी, PM मोदी तय करेंगे 380 सांसदों का एजेंडा

BJP संसदीय दल की बैठक जारी, PM मोदी तय करेंगे 380 सांसदों का एजेंडा
हाईलाइट
  • बीजेपी संसदीय दल की अहम बैठक जारी
  • बैठक में पीएम मोदी सभी संसदों का एजेंडा तय करेंगे
  • लोकसभा-राज्यसभा के कुल 380 सासंद हुए शामिल

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। दिल्ली स्थित लाइब्रेरी बिल्डिंग के जी.एम.सी बालयोगी सभागृह में बीजेपी संसदीय दल बैठक चल रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लोकसभा और राज्यसभा के 380 सांसदों का एजेंडा तय करेंगे। संसद में भाजपा सांसदों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के साथ अहम चर्चा की जा रही है। बैठक सुबह 9.30 बजे से शुरू हुई है। बता दें कि बैठक में मौजूदा सत्र की अहमियत का जिक्र करने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए मई में शपथ लेने के बाद उनकी सरकार द्वारा लिए गए अहम फैसलों का भी उल्लेख किया जा सकता है।

कई दशकों में ऐसा पहली बार होगा, जब भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी पार्टी की बैठक में मौजूद नहीं होंगे। दरअसल, पार्टी ने हालिया लोकसभा चुनाव में उन्हें इस आधार पर टिकट नहीं दिया था कि वे पार्टी द्वारा निर्धारित 75 वर्ष की आयुसीमा को पार कर गए हैं। पहली बैठक 25 जून के लिए निर्धारित थी लेकिन राजस्थान भाजपा प्रमुख एवं राज्य सभा सदस्य मदन लाल सैनी की मृत्यु के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 303 सीटों पर जीत हासिल की थी।

 

Created On :   2 July 2019 8:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story