नहीं रहे जेटली, PM मोदी, राष्ट्रपति कोविंद समेत दिग्गजों ने जताया दुख
- 66 साल के अरुण जेटली ने शनिवार दोपहर 12.07 बजे अंतिम सांस ली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार दोपहर 12.07 बजे निधन हो गया। जेटली के निधन से देश में शोक की लहर है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने जेटली के परिवार से बात कर दुख जताया और उन्हें सांत्वना दी।
PM Modi: Arun Jaitley Ji was a political giant, towering intellectual legal luminary. He was an articulate leader who made a lasting contribution to India. His passing away is very saddening. Spoke to his wife Sangeeta Ji as well as son Rohan, expressed condolences. Om Shanti https://t.co/MXAdeItBP0
— ANI (@ANI) August 24, 2019
अरुण जेटली के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए कहा, वह बड़ी राजनीतिक हस्ती, बुद्धिजीवी और कानूनी प्रकाशपुंज थे। मैंने उनकी पत्नी संगीता, बेटे रोहन से बात कर उन्हें सांत्वना दी है। पीएम ने कहा, जेटली के निधन से मैंने एक ऐसे मूल्यवान दोस्त को खो दिया, जिसे मैं दशकों से जानता था। मुद्दों पर उनकी गहरी पहुंच और समझ के सामानांतर बहुत कम लोग थे। वह अच्छी तरह जिए और हमें काफी खुशनुमा यादों के साथ छोड़ गए। हम लोग उनकी कमी महसूस करेंगे।
PM Modi: With the demise of Arun Jaitley Ji,I have lost a valued friend,whom I have had the honour of knowing for decades. His insight on issuesnuanced understanding of matters had very few parallels. He lived well,leaving us all with innumerable happy memories.We will miss him! https://t.co/cNnb0CbXsv
— ANI (@ANI) August 24, 2019
वहीं अरुण जेटली के परिवार की ओर से किए गए आग्रह के बाद पीएम मोदी के विदेश दौरे में अभी तत्काल कोई बदलाव नहीं किया गया है। परिवार ने उनसे दौरा जारी रखने का आग्रह किया था। पीएम मोदी तीन देशों फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा पर हैं। पीएम 26 अगस्त को देश लौटेंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जेटली के निधन पर शोक जताते हुए कहा, बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद अरुण जेटली के निधन से काफी दुखी हूं। उन्होंने देश के निर्माण में काफी योगदान दिया।
Extremely saddened by the passing of Shri Arun Jaitley after battling a long illness with fortitude and dignity. A brilliant lawyer, a seasoned parliamentarian, and a distinguished Minister, he contributed immensely to nation building.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 24, 2019
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शोक जताते हुए कहा, जेटली का निधन देश और मेरे लिए एक अपूर्णीय क्षति है। मेरे पास अपना दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। वह एक बुद्धिजीवी और कुशल प्रशासक थे, वह सत्यनिष्ठा से परिपूर्ण शख्सियत थे।
Vice-President and BJP leader, M Venkaiah Naidu on #ArunJaitley: His death is an irreparable loss for the country and personally to me also. I have no words to express my grief. He was a powerful intellectual, an able administrator and a man of impeccable integrity. pic.twitter.com/ZcaK61eY93
— ANI (@ANI) August 24, 2019
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, अरुण जेटली के निधन से अत्यंत दुःखी हूं, जेटली जी का जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है। उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है, बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है, जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा। शाह ने जेटली को याद करते हुए लिखा, शमिजाज व्यक्तित्व वाले जेटली जी से मिलना और उनसे विचार विमर्श करना सभी के लिए एक सुखद अनुभव होता था। आज उनके जाने से देश की राजनीति और भारतीय जनता पार्टी में एक ऐसी रिक्तता आयी है जिसकी भरपाई होना जल्दी संभव नहीं है।
अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है।
— Amit Shah (@AmitShah) August 24, 2019
उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अरुण जेटली के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, जेटली ने एक सार्वजनिक व्यक्ति, सांसद और मंत्री के रूप में एक लंबी पारी खेली। सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
Congress President Smt. Sonia Gandhi shares a condolence message for Shri Arun Jaitley. pic.twitter.com/19sEA2900u
— Congress (@INCIndia) August 24, 2019
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, बीजेपी को हमेशा जेटली की मौजूदगी खलेगी।
Jaitleyji will always be remembered for pulling the economy out of the gloom and putting it back on the right track.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 24, 2019
The BJP will miss Arunji’s presence. I extend my heartfelt condolences to his bereaved family.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जेटली को श्रद्धांजलि दी।
Deeply grieved at the passing away of Shri Arun Jaitley ji. A towering political figure who influenced an entire generation.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 24, 2019
Will miss our discussions, on politics as much as cricket.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जेटली के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा, हम में से कई लोगों के लिए एक मार्गदर्शक, नैतिक समर्थन और हिम्मत, उससे बहुत कुछ सीखा है। एक उम्दा बड़े दिल वाला इंसान। हमेशा किसी की भी मदद करने के लिए तैयार। उनकी बुद्धिमत्ता, शिथिलता, कसैलेपन का कोई मेल नहीं है।
No words can describe the loss of Shri @arunjaitley. A mentor to many of us, a guide and a moral support and strength. Have learnt so much from him. A fine large-hearted person. Always ready to help anyone/everyone. His intelligence, sagacity, astuteness have no match.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) August 24, 2019
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने जेटली को श्रद्धांजलि दी।
श्री अरुण जेतली जी को पू. सरसंघचालक डॉ मोहनजी भागवत और माननीय सरकार्यवाह श्री सुरेश (भय्याजी) जोशी की विनम्र श्रद्धांजलि : pic.twitter.com/NhO6KZs32i
— RSS (@RSSorg) August 24, 2019
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा, मेरा और जेटली का सदैव करीबी संबंध रहा,उनका निधन राजनैतिक क्षेत्र की एक अपूर्णिय क्षति है,परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन का समाचार बेहद दुःखद है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 24, 2019
मेरा उनका सदैव करीबी संबंध रहा,उनका निधन राजनैतिक क्षेत्र की एक अपूर्णिय क्षति है,परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।#ArunJaitley pic.twitter.com/fdFAUEX9qA
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेटली के निधन पर दुख जताते हुए कहा, पूर्व वित्त मंत्री का असामयिक निधन देश के लिए बड़ी क्षति है। वह एक कानूनी प्रकाशपुंज और अनुभवी राजनेता थे। उनकी गवर्नेंस स्किल की कमी देश महसूस करेगा। उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।
Untimely demise of former FM and senior leader Sh Arun Jaitley ji is a huge loss to the nation. A legal luminary and an experienced political leader known for his governance skills will be missed by the country. Thoughts and prayers with his family in this moment of grief. RIP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 24, 2019
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जेटली के निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने लिखा, देश के प्रख्यात विधिवेत्ता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन की खबर से स्तब्ध हूं। जेटली जी छात्र जीवन में ही भाजपा से जुड़े, आपातकाल के खिलाफ आवाज मुखर की एवं आजीवन सकारात्मक राजनीति के साथ मां भारती की सेवा करते रहे।
देश के प्रख्यात विधिवेत्ता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री श्री @arunjaitley जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 24, 2019
जेटली जी छात्र जीवन में ही भाजपा से जुड़े, आपातकाल के ख़िलाफ़ आवाज मुखर की एवं आजीवन सकारात्मक राजनीति के साथ माँ भारती की सेवा करते रहे।
जेटली के निधन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, भाजपा के वरिष्ठ नेता का निधन दुःखद। उन्होंने उच्च राजनीतिक मूल्यों एवं आदर्शों की बदौलत सार्वजनिक जीवन में उच्च शिखर को प्राप्त किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली जी का निधन दुःखद। उन्होंने उच्च राजनीतिक मूल्यों एवं आदर्शों की बदौलत सार्वजनिक जीवन में उच्च शिखर को प्राप्त किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। https://t.co/XjnuE9JSNP
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 24, 2019
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अपने शोक संदेश में जेटली द्वारा राष्ट्र को दी गई सेवाओं को याद किया और प्रार्थना की कि पूर्व वित्त मंत्री की आत्मा को शांति मिले। राव ने शोक में डूबे उनके परिवार के सदस्यों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की।
Hon"ble CM Sri KCR has expressed shock over the demise of former Union Minister Sri Arun Jaitley Ji. CM recollected services rendered by Arun Jaitley to the nation and prayed that his soul may rest in peace. CM conveyed his condolences to the members of the bereaved family.
— Telangana CMO (@TelanganaCMO) August 24, 2019
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस. जगन मोहन रेड्डी ने भी भाजपा नेता के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। रेड्डी ने कहा, जेटली कानूनी रूप से एक प्रखर सांसद थे, जिन्होंने मोदी सरकार के दौरान राजनीतिक परिदृश्य पर अपनी अमिट छाप छोड़ी।
Sorry to hear about the demise of #ArunJaitley ji, an articulate, intellect and affable leader. In his 4-decade long political career, he made notable contributions in the service of nation and stood up for values. My prayers are with his family and friends in this hour of grief.
— YS Jagan Mohan Reddy (@ysjagan) August 24, 2019
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने व्यक्त किया शोक।
Extremely saddened at the passing away of Arun Jaitley Ji, after a battle bravely borne. An outstanding Parliamentarian a brilliant lawyer, appreciated across parties. His contribution to Indian polity will be remembered. My condolences to his wife, children, friends admirers
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 24, 2019
झारखंड के सीएम रघुबर दास बोले- जेटली के योगदान को देश हमेशा याद करेगा।
अरुण जेटली जी के विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। उनकी शानदार भाषण शैली पक्ष और विपक्ष दोनों को मुग्ध करने की क्षमता रखती थी। देश के विकास में उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा।
— Raghubar Das (@dasraghubar) August 24, 2019
शत-शत नमन। pic.twitter.com/jJr66KoQ2i
जेटली के निधन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दुख जताते हुए कहा, मेरे मित्र और दिल्ली यूनिवर्सिटी के सीनियर अरुण जेटली के निधन से दुखी हूं। मैं स्टीफंस कॉलेज यूनियन का प्रेजिडेंट था, तब हमारी पहली मुलाकात हुई थी। राजनीतिक मत भिन्नताओं के बावजूद हम एक दूसरे का सम्मान करते थे। उनके बजट पर बहस भी होती थी। देश के लिए बड़ी क्षति।
Deeply saddened by the tragic passing of my friendDelhiUniv senior @arunjaitley. We first met when he was at DUSU I was President of StStephen’sCollegeUnion. Despite political differences we enjoyed a healthy mutual respectdebated his Budget often in LS. A great loss4India pic.twitter.com/RzxO1V6NTV
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 24, 2019
भारत में चीनी की एंबेसी ने जेटली के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा, अरुण जेटली के निधन पर हम बेहद दुखी हैं। उनके परिवार के प्रति हम संवेदनाएं प्रकट करते हैं।
Sad to learn that former Finance Minister #ArunJaitley has passed away. My heartfelt condolences to the deceased and his family.
— Sun Weidong (@China_Amb_India) August 24, 2019
Created On :   24 Aug 2019 1:44 PM IST