प्राण प्रतिष्ठा समारोह: कब होगा मुख्य यजमान का रामनगरी में आगमन, प्राण प्रतिष्ठा में कितना समय रहेंगे शामिल, जानें पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल
- रामलला प्राण प्रतिष्ठा में कुछ ही समय बचा
- सुबह करीब साढ़े दस बजे अयोध्या आएंगे पीएम
- लगभग पौने पांच घंटे रामनगरी में बिताएंगे
डिजिटल डेस्क, अयोध्या। अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरु होने में अब कुछ ही समय शेष बचा है। प्रभू श्रीराम के इस भव्य मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। साथ ही वो रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान भी हैं। इस ऐतिहासिक समारोह से एक दिन पहले उनके रामनगरी पहुंचने का शेड्यूल जारी हो गया था। जिसके मुताबिक आज पीएम करीब पौने पांच घंटे अयोध्या में रहेंगे। आइए जानते हैं कैसा है उनका शेड्यूल...
- पीएम मोदी का प्लेन दिल्ली से आज सुबह 10.25 पर अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। इसके बाद 10 बजकर 55 मिनट पर वह हेलीकॉप्टर से रामजन्मभूमि परिसर में पहुंचेगें। इसके बाद सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक के लिए उनका कार्यक्रम रिजर्व रहेगा।
- रिजर्व कार्यक्रम से मुक्त होने के बाद पीएम मोदी दोपहर 12 बजकर 5 मिनट से लेकर 12 बजकर 55 मिनट तक वो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। इसके बाद वो यहां से करीब 1 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
- यहां पर 2 बजे तक रहने के बाद वो कुबेल टीला पहुंचकर दर्शन करेंगे। जहां से वो करीब 2 बजकर 25 मिनट पर हेलीपैड के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके बाद पीएम करीब 15 मिनट यानी 2 बजकर 40 मिनट पर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
- आखिर में 3 बजकर 5 मिनट पर पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इस तरह से वो करीब पौने पांच घंटे अयोध्या में रहेंगे।
जनसभा को करेंगे संबोधित
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक राम मंदिर के सामने खुले मंच पर कुर्सियां लगाई जाएंगी। यहां लोगों के बैठने के लिए करीब 6 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं।
बता दें कि मुहूर्त के मुताबिक आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दौरान विग्रह की आंखों की पट्टी हटाई जाएगी और प्रभू को दर्पण दिखाया जाएगा। नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान राम के बाल्यरूप की प्रतिमा स्थापित की गई है। जो कि करीब 2 टन वजनी और 51 इंच ऊंची है।
Created On :   22 Jan 2024 2:12 AM IST