अटैक की तैयारी!: पहलगाम अटैक के बाद इंडियन एयरफोर्स ने शुरु किया युद्धाभ्यास, पंजाब और पश्चिम बंगाल में तैनात किए राफेल स्क्वाड्रन

- पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर लगाए कई प्रतिबंध
- इंडियन एयरफोर्स ने शुरु किया युद्धाभ्यास
- अत्याधुनिक तकनीक से लैस फाइटर जेट्स के द्वारा हुई प्रैक्टिस
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। कश्मीर के हिल स्टेशन पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने 28 टूरिस्टों को मार गिराया। इस हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद कड़े एक्शन ले रहा है। इस बीच इंडियन एयरफोर्स (भारतीय वायुसेना) ने एक्सरसाइज आक्रमण के तहत बड़ा सैन्य अभ्यास शुरु किया। इसके अंतर्गत पहाड़ी और जमीनी टारगेटों पर हवाई हमलों का अभ्यास किया गया। युद्धाभ्यास इस वक्त सेंट्रल सेक्टर में चल रहा है। इस अभ्यास में वायुसेना के पायलट पहाड़ी और जमीनी ठिकानों पर हमले का अभ्यास कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पूर्वी सेक्टर से वायुसेना के कई उपकरणों को सेंट्रल सेक्टर की तरफ रवाना किया गया है। जहां इस ड्रिल के तहत लंबी दूरी तक जाकर दुश्मनों के ठिकानों पर हमला किया जा सकता है। पायलट यहां रीयल वॉर सिचुएशन में प्रैक्टिस कर रहे हैं, जिससे कि उन्हें युद्ध की स्थितियों में काम करने का एक्सपीरियंस हो सके।
इंडियन एयरफोर्स ने इस अभ्यास का नाम मिशन आक्रमण रखा है, जिससे इसका उद्देश्य साफ नजर आता है। मतलब हमला करना और इसकी क्षमता को मजबूत करना। युद्धाभ्यास के दौरान वायुसेना के टॉप गन पायलट्स एक्टिव रूप से शामिल हैं और सीनियर लेवल के अधिकारियों की ओर से इसकी निगरानी की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक युद्धाभ्यास जोरो से जारी है। इसमें लंबी दूरी की स्ट्राइक मिशन और दुश्मन के ठिकानों पर हमले का अभ्यास किया जा रहा है। इसके लिए पूर्वी सेक्टर से महत्वपूर्ण सैन्य संसाधनों को सेंट्रल सेक्टर में तैनात किया गया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक अत्याधुनिक तकनीक से लैस फाइटर जेट्स युद्धाभ्यास कर रहे हैं, जिसमें ग्राउंड अटैक और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर ड्रिल्स शामिल हैं। आईएएफ के टॉप गन पायलट्स भी इस अभ्यास में शामिल हैं, जो लंबी दूरी की उड़ानों में सटीक बमबारी का अभ्यास कर रहे हैं, जिससे कि गहराई तक हमला करने की क्षमता को मजबूत किया जा सके। बता दें कि एयरफोर्स ने पंजाब के अंबाला और पं. बंगाल के हासीमारा में दो राफेल स्क्वाड्रन तैनात किए हैं।
Created On :   25 April 2025 12:26 AM IST