Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक खत्म, राहुल गांधी ने कहा- हर एक्शन पर विपक्ष की ओर से सरकार को पूरा सपोर्ट

पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक खत्म, राहुल गांधी ने कहा- हर एक्शन पर विपक्ष की ओर से सरकार को पूरा सपोर्ट
  • पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक खत्म
  • राहुल गांधी ने कहा- हर एक्शन पर सरकार को पूरा सपोर्ट
  • संसद भवन में दो घंटे तक चली यह बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक खत्म हो चुका है। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। संसद भवन में दो घंटे तक यह बैठक चली है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू सर्वदलीय बैठक में मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान सभी दलों के नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अपना पक्ष रखा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रखा अपना पक्ष

केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- सभी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है।

केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे। सभी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। हमने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के प्रयास किए जाने चाहिए। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "इस हादसे(पहलगाम में हुआ आतंकी हमला) में बहुत से निर्दोष लोग मारे गए हैं। हम सभी ने मिलकर कहा है कि देशहित में सरकार जो भी एक्शन लेगी हम सब एक हैं और हम उन्हें सपोर्ट करेंगे। वहां जो हादसा हुआ है, हम उसकी निंदा करते हैं। हमें देश को पैगाम देना है कि हम सब एक हैं।

सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा, " यह बहुत दुखद घटना है। पिछले कई सालों से कश्मीर में लोग शांति से अपना व्यापार कर रहे थे, टूरिस्ट आ रहे थे, गतिविधियां चल रही थी और सब बहुत अच्छा हो रहा था। सभी राजनैतिक दलों ने अपने-अपने विचारों को रखा और एक बात सामने आई कि देश को एकजुट होकर और एक आवाज में बोलना चाहिए। सभी पार्टियों ने कहा है कि वे सरकार के साथ हैं।"

वहीं, बैठक के बाद AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "पूरा देश गुस्से में है, दुखी है और देश चाहता है कि केंद्र सरकार आतंकियों को उनकी भाषा में मुंहतोड़ जवाब दे। जिस तरह से उन्होंने निर्दोष लोगों की हत्या की है, उनके कैंपों को नष्ट किया जाना चाहिए और पाकिस्तान के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। यह घटना 22 अप्रैल को हुई और 20 अप्रैल को बिना सुरक्षा एजेंसियों की जानकारी के उस जगह को खोल दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। हमने मांग की है कि जवाबदेही तय की जानी चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए कि सुरक्षा में चूक क्यों हुई।"

‘कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी’- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मधुबनी से कहा कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों और उनके आकाओं को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। वो एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे। पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने अपनी पहली जनसभा में कहा कि आतंकियों ने निर्दोषों की हत्या की है, उसकी सजा उन्हें भुगतनी होगी।

गौरतलब है कि, बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का आज तीसरा दिन है। आतंकियों ने इस हमले में 28 लोगों की जान ले ली। वहीं, कई लोग घायल भी हुए हैं। हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इसके अलावा पूरे मामले को लेकर राजनीतिक और सैन्य हलचल भी तेज हो गई है। बीते बुधवार को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए।

Created On :   24 April 2025 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story