Pahalgam Attack: 'पीओके पर हमला करें और पाकिस्तान को सबक सिखाएं...', पहलगाम हमले पर बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

पीओके पर हमला करें और पाकिस्तान को सबक सिखाएं..., पहलगाम हमले पर बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
  • पहलगाम हमले पर बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
  • कहा- पीओके पर हमला करें और पाकिस्तान को सबक सिखाएं
  • सिंधु जल संधि को निलंबित पर भी दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम हमले को लेकर सियासत भी खूब देखने को मिल रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में पांच महत्वपूर्ण फैसलों पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को कहा कि भारत सरकार की सोच स्पष्ट है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। हमारे पास यह सुनहरा अवसर है कि हम पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) पर हमला करें और पाकिस्तान को सबक सिखाएं। हालांकि, यह मेरा निजी मत है।

अधीर रंजन चौधरी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि सभी देशवासी चाहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए, जिससे पाकिस्तान को सबक मिले। यह कार्रवाई कड़ी से कड़ी होनी चाहिए। अगर जरूरत पड़ी तो हम पीओके अपने कब्जे में ले सकते हैं। जिस तरह से पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकियों ने पर्यटकों को मारा है, इसके लिए विश्व भर में पाकिस्तान की निंदा हो रही है। यह सही समय है कि पीओके पर हमला करें और पाकिस्तान को सबक सिखाएं।

सिंधु जल संधि को निलंबित पर भी दी प्रतिक्रिया

उन्होंने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करने पर कहा कि जो संधि हुई थी उसका एक इतिहास है। पाकिस्तान के किसानों और आम लोगों की भलाई के लिए दोनों देशों के बीच यह करार हुआ था। इस करार में यह कहा गया था कि हम सिंधु पर बांध नहीं बना सकते हैं। अब सरकार कह रही है कि हम पानी देना बंद कर देंगे। ठीक है सरकार कह रही है तो कर सकते हैं। लेकिन, पानी बंद करने के लिए तो बांध होना जरूरी है। पानी रोकने के लिए बांध कब बनाए जाएंगे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हम भारत सरकार के किसी फैसले का विरोध नहीं करते हैं। लेकिन, सिंधु जल संधि पर हमें इतिहास को भी देखना होगा।

एक प्रश्न के उत्तर में कांग्रेस नेता ने कहा कि सीसीएस की बैठक में पांच फैसले लिए गए हैं। उनका जमीनी पर क्या असर होगा, आने वाले दिनों में पता चलेगा। लेकिन, देशवासी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई होनी चाहिए। जो घटना पहलगाम में हुई है, उसे लेकर लोग शांत नहीं बैठ सकते।

Created On :   25 April 2025 12:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story