Pak Rangers Detains BSF Jawan: बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंचा BSF का जवान, PAK रेंजर्स ने किया अरेस्ट, जानें पूरा मामला

- बीएसएफ जवान ने पार की एलओसी
- पाकिस्तान में पाक रेंजर्स ने पकड़ा
- वर्दी में था जवान, साथ में रायफल भी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं। इस बीच पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय सुरक्षा बल यानी बीएसएफ का एक जवान पंजाब में बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में सेना के अधिकारी के हवाले से बताया कि जवान की रिहाई के लिए दोनों देशों के बलों के बीच बातचीत जारी है। बताया जा रहा है कि बॉर्डर पार करने वाले जवान का नाम कांस्टेबल पीके सिंह है। उसे बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर सीमा पार से पाकिस्तान रेंजर्स ने अरेस्ट किया था।
सेना के अधिकारी के मुताबिक जवान वर्दी में था और उसके पास राइफल भी थी। वह किसानों के साथ और आराम करने के लिए छाया ढूंढ रहा था। इसी दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे छुड़ाने के लिए दोनों देशों के बीच फ्लैग मीटिंग जारी है।
सेना के अधिकारी ने बताया कि ऐसी घटनाएं आसामान्य नहीं है, पहले भी ऐसा हो चुका है। अधिकारी ने बताया कि यह घटना पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में हुई है, जिसके बाद भारत ने आतंकवाद को प्रायोजित करने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं।
जवान के सीमा पार करने और पाक रेंजर्स द्वारा उसे गिरफ्तार करने की ये घटना ऐसे वक्त हुई है जब पहलगाम हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रहे हैं। भारत द्वारा सिंधु जल समझौता स्थगित करने और पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने जैसे फैसले के बाद पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को एनएससी की बैठक बुलाई। इस बैठक में पाकिस्तान सरकार ने भारत के साथ व्यापारिक संबंध खत्म करने का ऐलान किया है।
इसके साथ ही भारतीय विमानों के लिए उसने अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है। भारत के सिंधु जल समझौते को निलंबित किए जाने पर पाकिस्तान ने कहा कि पानी रोकना युद्ध जैसी कार्रवाई है। पाकिस्तान ने भारत के सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) को एकतरफा रूप से निलंबित करने के निर्णय का कड़ा विरोध किया है।
Created On :   24 April 2025 7:03 PM IST