Pahalgam Attack: इजरायल के प्रधानमंत्री ने PM मोदी को फोन पर की बात, बेंजामिन नेतन्याहू ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की

- बेंजामिन नेतन्याहू ने PM मोदी को फोन पर की बात
- नेतन्याहू ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की
- नेतन्याहू ने पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम हमले को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दी है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के बीच फोन पर बात हुई है। इस दौरान इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर भारत की धरती पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने भारत के लोगों और पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पार से हुए आतंकी हमले की बर्बर प्रकृति को साझा किया और अपराधियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराया।
28 लोगों की मौत
आतंकवादियों की ओर से मंगलवार को किए गए हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है। पीएम मोदी सऊदी अरब की यात्रा को बीच में छोड़कर मंगलवार सुबह को भारत लौटे। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मंगलवार को ही घाटी पहुंचे। आतंकियों ने यह हमला ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में किया था।
इस दौरान आतंकवादियों ने किसी को नहीं बख्शा। महिलाओं और बुजुर्गों के अलावा सैलानियों पर भी गोलीबारी की गई। तीन आतंकवादी सेना की वर्दी में आए थे। इसके बाद उन्होंने बैसरन में वादियों का मजा ले रहे सैलानियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
Created On :   24 April 2025 9:29 PM IST