पहलगाम आतंकी हमला: 'आर्मी मूवमेंट की कवरेज न करें मीडिया हाउस', सरकार ने जारी की एडवाइजरी, रेलवे बोला- 'अकेले बाहर न निकले गैर कश्मीरी कर्मचारी'

- पहलगाम हमले के बाद भारत पाक के रिश्ते हुए तनावपूर्ण
- आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे सैन्यबल
- रेलवे और सूचना प्रसारण ने जारी की अहम एडवाइजरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस बीच केंद्र सरकार ने शनिवार को मीडिया आउटलेट्स से सेना के ऑपरेशन्स और सुरक्षा बलों की आवाजाही का लाइव टेलीकास्ट न करने का निर्देश दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि ऐसी रिपोर्टिंग से अनजाने में दुश्मनों को मदद मिल सकती है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का सीधा प्रसारण न करने की सलाह जारी की है। सलाह में कहा गया है, "राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, सभी मीडिया प्लेटफॉर्म, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे रक्षा और अन्य सुरक्षा-संबंधी अभियानों से संबंधित मामलों पर रिपोर्टिंग करते समय अत्यधिक जिम्मेदारी का प्रयोग करें और मौजूदा कानूनों और विनियमों का सख्ती से पालन करें।"
एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि पिछली घटनाओं को देखें तो वे जिम्मेदारी भरी रिपोर्टिंग के महत्व को दिखाती हैं। कारगिल वॉर, 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों और कंधार अपहरण जैसी घटनाओं की अप्रतिबंधित कवरेज ने राष्ट्रीय हितों पर विपरीत असर डाला था।
रेलवे ने जारी की एडवाइजरी
उधर, भारतीय रेलवे ने भी कश्मीर में काम कर रहे गैर-कश्मीरी कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में कहा है कि कोई गैर कश्मीरी कर्मचारी अकेले बाहर न जाए। उन्हें ऑफिस आने-जाने के लिए भी आरपीएफ यानी रेलवे पुलिस फोर्स की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
रेलवे की एडवाइजरी में कहा गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और उससे जुड़े आतंकी संगठन गैर-कश्मीरियों, पुलिस कर्मियों और कश्मीरी पंडितों पर हमले करने की योजना बना रहे हैं। खुफिया इनपुट के मुताबिक खास तौर पर श्रीनगर और गंदेरबल जिलों में इन लोगों को निशाना बनाया जा सकता है।
खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादी कश्मीर में रेलवे के बुनिया ढांचे, रेलवे कर्मचारियों और अन्य गैर स्थानीय कर्मचारियों को निशाना बना सकते हैं।
Created On :   26 April 2025 11:00 PM IST