पेपर लीक पर नाराजगी: पेपर लीक मामले को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जताई नाराजगी, कहा- छात्र हो रहे परेशान
- उपराष्ट्रपति ने कहा- छात्र हो रहे परेशान
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जताई नाराजगी
- पेपर लीक को लेकर सियासत जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पेपर लीक को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि पेपर लीक को लेकर रोक लगनी चाहिए। भारत में अब यह व्यापार बन गया है। जिस पर लगाम लगाना जरूरी है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि अगर पेपर लीक होते हैं तो चयन की निष्पक्षता का कोई मतलब नहीं रह जाता। पेपर लीक होना एक इंडस्ट्री बन गई है एक तरह का व्यापार बन गया है। ये एक ऐसी बुराई है, जिस पर लगाम लगनी चाहिए।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने केंद्र सरकार के सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, 2024 की सहराना की। लेकिन उन्होंने पेपर लीक को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा, "मैं सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, 2024 के संबंध में सरकार की ओर से की गई पहल की सराहना करता हूं। छात्रों को अब दो डर का सामना करना पड़ रहा है। पहली है परीक्षा का डर और दूसरी पेपर लीक होने का डर।” उपराष्ट्रपति ने कहा कि छात्र-छात्राएं महीनों भर तैयारी करते हैं। लेकिन जब पेपर लीक होता है तो उनको बड़ा झटका लगता है, जो कि बेहद निराशाजनक है।
पेपर लीक को लेकर सियासत गर्म
देश में पेपर लीक लेकर खूब सियासत देखने को मिल रही है। लगभग सभी राज्यों में आए दिन पेपर लीक की घटनाएं सामने आती रहती है। अब पेपर लीक का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। राज्य सरकार पर दवाब बन रहा है कि क्या सरकार एक परीक्षा को सही तरीके से करवाने में सक्षम नहीं है। हर राज्य की विपक्ष सरकार को इस मुद्दों पर चैलेंज कर रही है। साथ ही, इस मामले को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी देखने को मिला है।
राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला
संसद में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए 3 जनवरी को कहा था कि भाजपा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। भाजपा युवाओं के भविष्य को बिल्कुल एकलव्य की तरह नष्ट कर रही है। राहुल गांधी ने कहा था कि सरकारी भर्ती में हो रही बड़ी गड़बड़ियां युवाओं के लिए बड़ा अन्याय है।
Created On :   11 Jan 2025 5:24 PM IST