सिलक्यारा सुरंग: रेस्क्यू का आज 13वां दिन, उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूर आज आ सकते है बाहर
- दिवाली के दिन से फंसे 41 मजदूर
- उड़ीसा से पहुंचाया गया रेस्क्यू का सामान
- देर रात मालगाड़ी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंची
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में दिवाली के दिन से फंसे 41 मजदूर जल्द बाहर आ सकते हैं। रेस्क्यू का आज 13वां दिन है। मजदूरों के बाहर आने के बाद बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करने की तैयारी प्रशासन ने कर ली है, जरूरत पड़ी तो एम्स भी लाया जा सकता है।
एम्स प्रशासन का कहना है कि यदि मजदूरों को एम्स भेजा गया तो उन्हें बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जाएगी। श्रमिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू का सामान लेकर देर रात आज शुक्रवार को उड़ीसा से एक मालगाड़ी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंची। उड़ीसा से मालगाड़ी पहुंचने के बाद रेस्क्यू उपकरणों को उत्तरकाशी भेजा जाएगा। योगनगरी रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक जीएस परिहार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एक मालगाड़ी देर रात तक ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इससे पहले बुधवार को गुजराती के वापी से दो ड्रिलिंग मशीन को मंगाने के बाद एक मालगाड़ी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंची थी। यहां से चार ट्रकों से मशीन को उत्तरकाशी भेजा गया था।
गुरूवार को ड्रिलिंग मशीन के प्लेटफॉर्म का बेस मुड़ गया था,ऑगर मशीन का बेस हिलने के चलते ड्रिलिंग का काम शुरू नहीं हो पा रहा था। जिसे रात भर सीधा किया गया। बेस मजबूत होने के बाद ही ड्रिलिंग का काम दोबारा शुरू हुआ। उम्मीद लगाई जा रही है कि सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को आज शाम तक बाहर निकाल लिया जाएंगा।
Created On :   24 Nov 2023 10:43 AM IST