कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघिन का शव बरामद

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघिन का शव बरामद
  • उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले मे कॉर्बेट नेशनल पार्क
  • बाघिन का शव बरामद
  • अधिकारी ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले मे कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक बाघिन का शव बरामद किया गया। यह जानकारी रविवार को एक अधिकारी ने दी। कालागढ़ की उप प्रभागीय वनाधिकारी शालिनी जोशी ने बताया कि शनिवार शाम को वनकर्मियों कि एक टीम कॉर्बेट नेशनल पार्क में गश्त पर थी। गश्त के दौरान टीम को कॉर्बेट नेशनल पार्क की उत्तराखंड सीमा के पास गांव सेमलखलिया के सावल्दे स्रोत मे एक बाघिन मृत मिली जिसकी उम्र लगभग 8 से 9 साल थी। उसके सभी अंग सुरक्षित हैं।

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाघिन की मृत्यु का कारण प्रथम दृष्टया स्वाभाविक मौत है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पायेगा। पार्क निर्देशक धीरज पाण्डेय ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा नियुक्त पैनल के सदस्यों की मौजूदगी में विभागीय पशु चिकित्साधिकारी दुष्यंत कुमार ने बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया। उसके बाद शव को जलाकर नष्ट कर दिया गया।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 July 2023 10:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story