RP Singh On Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव के महाकुंभ वाले बयान पर बीजेपी नेता का बयान आया सामने, कहा- 'महाकुंभ की सफलता रास नहीं आ रही'

अखिलेश यादव के महाकुंभ वाले बयान पर बीजेपी नेता का बयान आया सामने, कहा- महाकुंभ की सफलता रास नहीं आ रही
  • अखिलेश यादव पहुंचे प्रयागराज दौरे पर
  • महाकुंभ को लेकर दिया बयान
  • बीजेपी नेता आरपी सिंह ने भी दिया बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज गए हैं। वहां पर उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की पूरी सरकार प्रोपेगेंडा पर चल रही है। साथ ही उन्होंने महाकुंभ पर भी तीखी टिप्पणी दी है। इसका जवाब देते हुए बीजेपी के नेता आर पी सिंह ने कहा है कि, उन्हें महाकुंभ की सफलता अच्छी नहीं लग रही है। सनातन का इतना बड़ा पर्व हुआ है करोड़ों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है, तो ये उनके गले से नहीं उतर रहा है।

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

अखिलेश यादव ने चर्चा करते हुए कहा है कि, 'भाजपा की सरकार झूठे आंकड़ें फैलाने और सच्चे आंकड़े छुपाने में तेज हैं। ये लोग कुंभ के आयोजन में श्रद्धालुओं के लिए भी व्यवस्था कम और उनके लिए इंतजाम कम लेकिन प्रचार में बहुत आगे रहे थे। कभी एक प्रोपेगेंडा मिनिस्टर हुआ करते थे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के अंदर पूरी की पूरी सरकार ही प्रोपेगेंडा पर चल रही है।' साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, 'सीएम ने 100 करोड़ श्रद्धालुओं के इंतजाम का दावा किया था। लेकिन सच कुछ और है। महाकुंभ में पार्किंग, हेल्डिंग एरिया, ट्रेन और बसों की संख्या पर अध्ययन होना चाहिए। सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार ने अपने कुंभ के आयोजन को ही बढ़ाकर दिखाया है।'

अखिलेश के बयान पर बीजेपी नेता का पलटवार

बीजेपी नेता ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि, 'भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर कहा, "उन्हें(अखिलेश यादव) महाकुंभ की सफलता रास नहीं आ रही। सनातन का इतना बड़ा पर्व हुआ, 64-65 करोड़ श्रद्धालुओं ने इसमें डुबकी लगाई, यह उनके गले से नहीं उतर रहा। इसीलिए वह सनातन और महाकुंभ की आलोचना करने के नए-नए बहाने ढूंढ रहे हैं।'

Created On :   20 April 2025 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story