UP Board Exam Results 2025: यूपी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर आई सामने, जानें कब जारी होंगे 10वीं-12वीं के परिणाम

यूपी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर आई सामने, जानें कब जारी होंगे 10वीं-12वीं के परिणाम
  • यूपी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर लगाई जा रही हैं उम्मीदें
  • नतीजे जारी होने में नहीं बचे हैं ज्यादा दिन
  • यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ रहें अपडेटेड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी बोर्ड एग्जाम 2025 के रिजल्ट को लेकर कई सारे अनुमान लगाए जा रहे हैं। लाखों स्टूडेंट्स को रिजल्ट के अनाउंसमेंट का काफी ज्यादा इंतजार है। इस साल दसवीं और बारवीं के एग्जाम में करीब 54 लाक से भी ज्यादा स्टूडेंट्स अपियर हुए थे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने की तैयारी में जुटा हुआ है। मूल्यांकन का का काम भी लगातार जारी है और अपने अंतिम चरण में चल रहा है। अप्रैल के अंत तक एग्जाम के रिजल्ट्स जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि, इसकी अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, पिछले साल 20 अप्रैल तक रिजल्ट जारी कर दिए गए थे इसलिए लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि इस बार भी रिजल्ट जल्द ही जारी होगा।

कब आएंगे बोर्ड्स रिजल्ट?

मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी बोर्ड्स के रिजल्ट्स अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक जारी किए जा सकते हैं। लेकिन यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी तक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट 21 या 22 अप्रैल 2025 को जारी होने के आसार हैं। इसकी जानकारी आपको यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर मिलेगी।

मूल्यांकन प्रक्रिया है अंतिम चरण पर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड ने 19 मार्च से ही आंसर शीट्स के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की थी। इस साल करीब 3 करोड़ 1 लाख 48 हजार 236 आंसर शीट्स की चेकिंग का टारगेट रखा गया था, जिसमें से 91 प्रतिशत से भी ज्यादा पुस्तिकाएं चेक हो चुकी हैं। प्रदेश के करीब 1261 मूल्यांकन केंद्र में से करीब 68 प्रतिशत से भी ज्यादा केंद्रों में कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है। अब सिर्फ और सिर्फ रिजल्ट्स की घोषणा होने का इंतजार है। इसके लिए भी यूपी सरकार और शिक्षा विभाग के सोशल मीडिया और वेबसाइट पर आपको सभी जानकारी मिल जाएगी। इसलिए लगातार अपडेटेड रहने के लिए वेबसाइट को चेक करते रहें।

Created On :   20 April 2025 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story