मौसम अलर्ट: उत्तर भारत सहित अन्य राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- झारखंड और महाराष्ट्र में भारी बारिश से हुआ नुकसान
- 25 जुलाई को होगी मध्य प्रदेश में भारी बारिश
- दिल्ली में भी होगी तेज बारिश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में मानसून का मौसम जारी है। जिसके चलते देश के अलग-अलग राज्यों में तेज बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, कई राज्यों में बाढ़ के हालात बने हुए है। इस बीच मौसम विभाग ने 25 जुलाई को गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, ओडिशा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि, भारी बारिश के चलते नदियों का स्तर ऊपर आ चुका है और कई इलाके बाढ़ की चपेट में भी आ चुके हैं। बाढ़ आने की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, मौसम विभाग ने 25 जुलाई को दिल्ली के साथ-साथ गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, ओडिशा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
दिल्ली में बारिश से राहत
दिल्ली में इस समय बारिश होने की संभावना है। IMD के अनुसार, 26 से 28 जुलाई के बीच दिल्ली में हल्की बारिश होने के आसार हैं। जिस वजह से इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तपमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। दिल्ली के नागरिकों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिलेगी।
देश में बारिश का हाल
देश भर में मानसून की वजह से मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात, कोंकण, गोवा और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम का हाल
भारी बारिश के कारण झारखंड और उस के आस-पास के इलाको में चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है, जिसकी ऊंचाई के साथ वो दक्षिण की ओर झुका गया है। वहीं, दूसरी तरफ समुद्र तल पर मानसून की ग्वालियर, सतना, डाल्टनगंज, कोंटाई द्रोणिका बीकानेर, सीकर और फिर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी से होकर जाती है। जो मुख्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है।
Created On :   25 July 2024 6:09 PM IST