राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण: श्री राम मंदिर अयोध्या के प्रतिनिधि मंडल ने अक्षरधाम और BAPS संस्था को दिया भावभरा निमंत्रण

श्री राम मंदिर अयोध्या के प्रतिनिधि मंडल ने अक्षरधाम और BAPS संस्था को दिया भावभरा निमंत्रण
  • श्री राम मंदिर अयोध्या के प्रतिष्ठा महोत्सव का विशेष निमंत्रण अक्षरधाम मंदिर को
  • श्री राम मंदिर अयोध्या के प्रतिनिधि मंडल ने अक्षरधाम और BAPS संस्था को दिया भावभरा निमंत्रण
  • 1968 में किया था गुरु योगिजी महाराज ने संकल्प

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस महीने की 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित भव्य श्री राम मंदिर में भगवान रामलल्ला विराजमान होंगे। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए श्री राम मंदिर संस्थान की ओर से अग्रणी माननीय श्री आलोक कुमार जी आज पीले चावल से युक्त भावभरा निमंत्रण पत्र लेकर दिल्ली के भव्य अक्षरधाम मंदिर पधारे।

विश्वविख्यात BAPS संस्था ने अक्षरधाम दिल्ली सहित विश्व में 1400 से अधिक भव्य मंदिर बनाकर भारतीय सनातन धर्म, संस्कृति और संस्कार को जीवंत रखा है। इस गौरव को अपने वक्तव्य में समाहित कर आज अक्षरधाम मंदिर की एक विशिष्ट सभा में श्री राम मंदिर अयोध्या संस्थान की ओर से अग्रणी श्री आलोक कुमार जी ने BAPS संस्थान के गुरु परम पूज्य महंत स्वामीजी महाराज को राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में पधारने का निमंत्रण दिया। प्रात: स्मरणीय महंत स्वामीजी महाराज की ओर से अक्षरधाम मंदिर के वरिष्ठ संत धर्मवत्सल स्वामी, प्रभारी मुनिवत्सल स्वामी ने आमंत्रण को श्रद्धा से स्वीकार किया। इस अवसर पर महामहोपाध्याय भद्रेशस्वामी जी को भी विशेष आमंत्रण दिया गया।

आज की इस विराट सभा में श्री आलोक कुमार जी ने बताया कि “अक्षरधाम मंदिर और यहाँ का वातावरण सत्त्व से भी अधिक है, मुझे यहाँ सदा स्नेह और प्रेरणा मिलती है। अयोध्या में भगवान रामजी की प्रतिष्ठा में आपका पधारना हमारे लिए आनंद का विषय होगा।”

इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए मुनिवत्सल स्वामी ने कहा, “1968 में हमारे गुरुजी योगिजी महाराज ने संकल्प किया था कि अयोध्या में राम मंदिर अवश्य बनेगा। उसके लिए उन्होंने निरंतर धुन-प्रार्थना भी की थी। आज वह संकल्प पूर्ण होने जा रहा है, यह पूरे भारत के लिए गौरव का विषय है।” निमंत्रण के लिए पधारे सभी अतिथियों का अक्षरधाम मंदिर की ओर से हार्दिक स्वागत किया गया। सभा में उपस्थित हज़ारों भक्तों ने जय श्री राम और जय स्वामिनारायण का जयघोष कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

Created On :   8 Jan 2024 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story