Surat Textile Market: सूरत के कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की टीम मौके पर मौजूद, 24 घंटे में दूसरी बार लगी आग

सूरत के कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की टीम मौके पर मौजूद, 24 घंटे में दूसरी बार लगी आग
  • सूरत के कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग
  • फायर बिग्रेड की टीम मौके पर मौजूद
  • 24 घंटे में दूसरी बार लगी आग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के सूरत में कपड़ा बाजार के एक इमारत में बुधवार शाम को आग लग गई। घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने का प्रयास जारी है। आग बड़ी बिल्डिंग में लगी है। 4 मंजिला इमारत में भी 24 घंटे के भीतर दूसरी बार आग लगी है। एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले मंगलवार के दिन में इमारत के बेसमेंट में आग लगी थी। जहां श्रमिक की दम घुटने के चलते मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि बेसमेंट में कपड़े रखे हुए थे और आग पर काबू पाने में घंटों लग गए।

घटना के बारे DCP भागीरथ गढ़वी ने दी जानकारी

DCP भागीरथ गढ़वी ने कहा, "दमकल विभाग की टीमें शिवशक्ति कपड़ा मार्केट में लगी आग को बुझाने में लगी हुई हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है। पुलिस की भी बड़े पैमाने पर तैनाती की गई है। आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक न हो, इसके लिए काम किया जा रहा है। सभी टीमें यहां तैनात हैं। यहां दुकानें भी हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस यहां मौजूद है। शिवशक्ति मार्केट में यहां 800 दुकानें हैं, सभी दुकानें बंद हैं, आसपास के बाजारों की दुकानें भी बंद करा दी गई हैं।"

'फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन' के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने कहा कि स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग, पुलिस और एफओएसटीटीए की टीम आग बुझाने में लगी हुई है। स्थिति गंभीर है। पूरे शहर के अग्निशमनकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं। ईश्वर से प्रार्थना हैं कि स्थिति जल्द ठीक हो।

Created On :   26 Feb 2025 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story