शरद पवार के काफिले में हादसा: एंबुलेंस से भिड़ी एनसीपी प्रमुख शरद पवार के काफिले की कार, बाल-बाल बचे, गाड़ियों क्षतिग्रस्त
- शरद पवार के काफिले में हुआ हादसा
- दौरे पर थे एनसीपी चीफ
- संतोष देशमुख के परिवार से मिले पवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के प्रमुख शरद पवार के काफिले की गाड़ियों की टक्कर होने की जानकारी सामने आई है। शरद पवार बीड के केज तालुका के मसाजोग और परभणी के दौरे पर थे। परभणी के पास उनके काफिले में हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, काफिले में शामिल एंबुलेंस चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए जिससे काफिले में शामिल कारें आपस में भिड़ गईं। हालांकि, किसी को भी चोट नहीं आई। लेकिन गाड़ियां क्षतिग्रत बताई जा रही हैं। आपको बता दें कि, शरद पवार, एनसीपी चीफ परभणी में सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से भी मिले। इस घटना से संबंधित एक वीडियो सामने आई है।
यह भी पढ़े -एलजी वीके सक्सेना ने 'आप' सरकार पर साधा निशाना, कहा- गलियों में बदबूदार पानी बरसात का नहीं, उफनते सीवरों का
संतोष देशमुख के परिवार से पवार की मुलाकात
शरद पवार, संतोष देशमुख के परिवार से मिले। साथ ही, वहां उपस्थित लोगों से बात भी की। पवार ने कहा कि, "इस हत्या ने आम लोगों को झकझोर कर रख दिया है। बीड सांसद बजरंग सोनावणे, सांसद नीलेश लंका ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया और न्याय की मांग की। मैंने लोकसभा में बजरंग सोनावणे और उनके सहयोगियों का भाषण सुना। इस भाषण को देखकर मीडिया ने भी सवाल किया कि इस देश में, इस राज्य में क्या चल रहा है?"
एनसीपी प्रमुख ने कहा कि- अब सरकार को इसकी गहराई में जाना चाहिए। इसका मुख्य सूत्रधार कौन है, इस पर सवाल उठना चाहिए। हमलावर के बारे में और वह किससे बातचीत कर रहा था, सारी जानकारी निकाली जानी चाहिए और स्थिति को सामने लाना चाहिए।
Created On :   22 Dec 2024 4:34 PM IST