राउत का बड़ा दावा: EVM को फ्रॉड बताकर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत का BJP पर हमला, कहा- ईवीएम नहीं तो 25 सीटें जीतना भी मुश्किल
- ईवीएम पर राउत का सवाल
- बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
- SC ने खारिज की याचिका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना-यूबीटी के दिग्गज नेता संजय राउत ने बुधवार (27 नवंबर) को ईवीएम (Electronic Voting Machine- EVM) को लेकर एक बड़ा दावा किया है। साथ ही, भारतीय जनता पार्टी को भी जमकर लपेटे में लिया है। उन्होंने कहा कि- हम पिछले 10 साल से यह सवाल उठा रहे हैं। जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब भारतीय जनता पार्टी ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे। ईवीएम इस देश में फ्रॉड है और अगर ईवीएम नहीं रहेगा तो भारतीय जनता पार्टी को पूरे देश में 25 सीटें भी नहीं मिलेंगी। जिस तरह से महाराष्ट्र और हरियाणा के नतीजे आए हैं, हम उसे स्वीकार नहीं करते। बैलेट पेपर पर चुनाव करवाएं और जो भी नतीजे आएंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे।
SC हमें न्याय नहीं दे रही- राउत
राउत ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (राहुल गांधी) द्वारा भ्रष्टाचार का मुद्दा संसद (Parliament) में उठाया जाता है तो उनका माइक बंद कर दिया जाता है। तो वहां हमें क्या न्याय मिलेगा? जब सुप्रीम कोर्ट हमें न्याय नहीं दे रही तो संसद क्या देगी?
ईवीएम को लेकर SC ने क्या कहा?
आपको बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (26 नवंबर) को ईवीएम की जगह बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग को लेकर सुनवाई हुई। अदालत नें याचिका खारिज कर कहा कि, हारने के बाद ईवीएम से छेड़खानी हो जाती है और जब जीत मिलती है तो उसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जाता। याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि चंद्रबाबू नायडू और वाईएस जगन मोहन रेड्डी समेत कई दिग्गज नेताओं ने ईवीएम से छेड़छाड़ होने के संबंध में चिंता जाहिर की थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, "जब चंद्रबाबू नायडू या रेड्डी हार गए, तो उन्होंने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई थी और जब वे जीते, तो उन्होंने कुछ नहीं कहा। हम इसे कैसे देख सकते हैं? हम इसे खारिज कर रहे हैं। यह वह जगह नहीं है जहां आप इस सब पर बहस कर सकते हैं।"
Created On :   27 Nov 2024 10:41 AM IST