सैफ अली खान पर हमला: सैफ अली खान के मामले में एक आरोपी की हुई पहचान, मुबंई पुलिस ने किया दावा, जानें किस धारा के तहत हुआ है केस दर्ज?

सैफ अली खान के मामले में एक आरोपी की हुई पहचान, मुबंई पुलिस ने किया दावा, जानें किस धारा के तहत हुआ है केस दर्ज?
  • सैफ अली खान पर हुआ हमला
  • एक आरोपी की हुई है पहचान
  • आरोपी को जल्दी ही किया जाएगा गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला किया गया है। जिसको लेकर मुंबई पुलिस ने बड़ा दावा किया है। बांद्रा के पुलिस स्टेशन के अधिकारी की तरफ से कहना है कि, एक आरोपी की पहचान की गई है। जो कि चोरी के इरादे से अंदर घुसा था। आरोपी को बहुत ही जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद ही आगे की जानकारी बताई जाएगी। पुलिस ने कहा है कि, चोरी के समय सैफ अली खान से हाथापाई भी हुई थी।

चोरी करने की थी कोशिश

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी सीढ़ी से 12वीं मंजिल आया और उसने चोरी करने की कोशिश की। जिसके बाद सैफ अली खान ने रोकने की कोशिश की तो हाथापाई हुई। जिसके बाद चोर ने सैफ अली खान पर हमला किया और वहां से भाग गया।

प्रभादेवी इलाके में पुलिस एक्टिव

मुंबई के क्राइम ब्रांच की टीम ने प्रभादेवी इलाके में गश्त लगाना भी शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, मुबंई के प्रभादेवी में ही संदिग्ध होने की उम्मीद है। सैफ अली खान पर बुधवार की रात को ढाई बजे हमला किया गया था। मुंबई के बांद्रा में उनका घर है, जहां कोई घुसा और उन पर चाकू से हमला किया है।

कौन सी धाराएं लगेंगी आरोपी पर?

बीएनएस की धारा 109 (अटैंप्ट टू मर्डर) के अलावा और भी संबंधी धाराएं लगाई गई हैं। जिसमें ट्रेस पासिंग भी शामिल है। इसके अलावा बांद्रा पुलिस स्टेशन में भी मामला दर्ज किया गया है।

क्या हैं सैफ अली खान के हाल?

सैफ अली खान का हेल्थ को लेकर लीलावती हॉस्पिटल के सीईओ डॉक्टर नीरज उत्तमानी ने बताया है कि, उनके शरीर पर कई सारी खरोंचें हैं। साथ ही, रीड़ की हड्डी में भी भारी चोट आई है। अभी उनको आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

Created On :   16 Jan 2025 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story