Terrorism Based Bollywood Films: कश्मीर फाइल्स से लेकर आर्टिकल 370 तक दिल दहलाने वाले आतंकवाद पर बेस्ड ये बॉलीवुड की ये फिल्में, खड़े हो जाएंगे रोंगटे

- कश्मीर फाइल्स से लेकर आर्टिकल 370 तक
- दिल दहलाने वाले आतंकवाद पर बेस्ड ये बॉलीवुड की ये फिल्में
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जम्मूह-कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप पर हमला कर दिया। इस घातक आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। देशभर में लोगों में इसका गुस्सा साफ नजर आ रहा है। राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने इस घातक आतंकी मले की निंदा की है। बता दें कि, द रेजिस्टेंस फ्रंट नाम के समूह ने सोशल मीडिया पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी ली, जिसमें घायल पर्यटकों में से एक की तस्वीर भी शामिल थी। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब देश में इस तरह की घटना हुई है इससे पहले भी कई खतरनाक आतंकी हमले हो चुके हैं और इन पर बॉलीवुड में तमामा फिल्में बनी हैं जिसमें इन दिल दहलाने वाले आतंकवाद को बखूबी दिखाया गया है।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 2016 में उरी, कश्मीर में हुए आतंकी हमले के जवाब में इंडियन आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी एक जबरदस्त फिल्म है। इस हमले में 19 जवान शहीद हुए थे और फिर सेना ने PoK में घुसकर आतंकियों को मार गिराया था। फिल्म में उस पूरे मिशन को बहुत दमदार तरीके से दिखाया गया है बहादुरी, रणनीति और देशभक्ति के साथ।
आर्टिकल 370
आर्टिकल 370 एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जो जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष दर्जा खत्म किए जाने यानी आर्टिकल 370 हटाने पर आधारित है। रियल इवेंट्स के बैकग्राउंड में बनी इस फिल्म में स्पेशल एजेंट जूनी हक्सर की कहानी दिखाई गई है, जो इस ऐतिहासिक फैसले से पहले घाटी में बिगड़ते हालात संभालने के मिशन पर होती है। फिल्म में राजनीति और एक्शन का जबरदस्त मेल है।
द कश्मीर फाइल्स
द कश्मीर फाइल्स एक ऐसा ड्रामा है, जो 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बेस्ड है। फिल्म में एक नौजवान की नजर से उस दौर की सच्चाई सामने आती है, जब वो अपने परिवार के अतीत को समझने की कोशिश करता है। इसकी इमोशनल कहानी और कड़वी हकीकत ने लोगों को अंदर तक झकझोर दिया था, और यही वजह रही कि फिल्म बड़ी हिट साबित हुई।
आमरण
आमरण एक फिल्म है, जो कश्मीर के बैकड्रॉप में बनी है और मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की मिलिट्री जर्नी पर फोकस करती है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने कश्मीर में काउंटर-इंमर्जेंसी ऑपरेशन्स के दौरान बहादुरी दिखाई साथ ही, ये फिल्म ये भी दिखाती है कि ऐसे जोन में तैनात सैनिकों को किन इमोशनल और देशभक्ति से जुड़े चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है।
शेरशाह
परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘शेरशाह’ ने लोगों का दिल जीत लिया। इस फिल्म में कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों के साहस को दिखाया गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म में देश के लिए बलिदान देने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा के साहस और शौर्य को दिखाया गया है। फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
'द अटैक्स ऑफ 26/11'
नाना पाटेकर स्टारर फिल्म 'द अटैक्स ऑफ 26/11'2013 में रिलीज हुई थी और इसे राम गोपाल वर्मा ने बनाया है। ये फिल्म 26 नवंबर, 2008 के दिन मुंबई में हुए आतंकवादी हमले पर आधारित है।
Created On :   23 April 2025 12:00 PM IST