Saif Ali Khan assault case: छत्तीसगढ़ में पकड़ाया हमलावर, दुर्ग में आरपीएफ ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

छत्तीसगढ़ में पकड़ाया हमलावर, दुर्ग में आरपीएफ ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
  • सैफ पर हमला करने वाला गिरफ्तार
  • दुर्ग आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
  • मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए पहुंची छत्तीसगढ़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार किया है। संदिग्ध का नाम आकाश कनौजिया बताया जा रहा है। दुर्ग आरपीएफ के मुताबिक, मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक जुहू पुलिस स्टेशन से इस संदिग्ध के बारे में सूचना मिली कि एक संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा है और उन्होंने संदिग्ध की तस्वीर साझा की। संदिग्ध को दुर्ग RPF पोस्ट लाया गया और वीडियो कॉल के माध्यम से मुंबई पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया गया। जानकारी के मुताबिक संदिग्ध को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंच चुकी है और उससे पूछताछ कर रही है।

अब तक 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी पुलिस

मुंबई में अब तक करीब 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। मामले में मुंबई पुलिस की 35 टीमें लगाई गई हैं, जो आरोपी का सुराग ढूंढने में लगी हुई हैं। वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने करीना कपूर का बयान दर्ज किया। लेकिन यह बयान शनिवार सुबह सामने आया। करीना ने बताया कि सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की। वे बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (करीना-सैफ का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया। उसने घर से कोई भी चीज नहीं चुराई।

करीना ने कहा, 'हमलावर बेहद आक्रामक था। उसने कई बार सैफ पर हमला किया। मैं हमले के बाद घबरा गई थी इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गई थीं।' उनके इस बयान के बाद पुलिस ने बांद्रा स्थित उनके आवास सतगुरु शरण बिल्डिंग की सुरक्षा बढ़ा दी है।

Created On :   18 Jan 2025 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story