रामनवमी पर प्रयागराज में हंगामा: हिंदू संगठनों के सदस्यों ने सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लहराया भगवा, जांच में जुटी पुलिस

हिंदू संगठनों के सदस्यों ने सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लहराया भगवा, जांच में जुटी पुलिस
  • रामनवमी पर प्रयागराज में हंगामा
  • सालार मसूद गाजी की दरगाह पर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
  • इलाके में दहशत का माहौल

डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। आज पूरे देश में बड़े धूमधाम से रामनवमीं मनाई जा रही है। इस बीच यूपी के प्रयागराज में हिंदू संगठनों के सदस्यों ने सालार मसूद गाजी की दरगाह पर हंगामा किया। कार्यकर्ता भगवा झंडे को लेकर दरगाह की छत पर चढ़े और गुंदब के पास हवा में झंडा लहराते हुए नारेबाजी की। मिली जानकारी के मुताबिक यह हंगामा बीजेपी कार्यकर्ता मनेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में किया गया।

बताया जा रहा है कि रविवार की शाम करीब पौने पांच बजे दर्जनों भगवाधारी लोग प्रयागराज से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित सालार मसूद गाजी की दरगाह पर पहुंचे। यहां वह दीवारों के सहारे दरगाह की छत पर चढ़ गए। यहां उन्होंने भगवा झंडा लहराया और नारेबाजी की। इस दौरान वहां अफरा-तफरी वाला माहौल रहा। इस दौरान तीन युवक भगवा झंडा लेकर गुंबद तक पहुंचे, वहीं नीचे खड़े लोग नारेबाजी करते रहे।

दहशत में कांपे लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हंगामा करने वाले लोग बाइकों से दरगाह पर पहुंचे थे। हंगामे के दौरान जैसे ही उन्हें पुलिस के आने की खबर मिली तो वह वहां से वापस चले गए। वहीं, कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद दरगाह परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोग डर में इधर-उधर भागने लगे। वहीं बवाल मचाने वाले युवकों का नेतृत्व करने वाला मनेंद्र प्रताप सिंह को खुद को संघ और बीजेपी का मेंबर बताया है। उसने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में खुद को इलाहाबाद विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र नेता और प्रदेश का पूर्व करणी सेना प्रमुख भी बताया है।

जांच में जुटी पुलिस

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मनेंद्र प्रताप सिंह ने सालार मसूद गाजी के बारे में कहा कि वह आक्रांता था। ऐसे में प्रयागराज जैसे तीर्थ स्थल पर उसकी दरगाह नहीं हो नी चाहिए, उसे तुरंत हटा देना चाहिए। इसके बाद उस जगह पर हिंदूओं को पूजा करने का अधिकार मिलना चाहिए। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

Created On :   6 April 2025 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story