मुर्शिदाबाद हिंसा: 'क्या पश्चिम बंगाल में हिंदुओं का जन्म लेना है गुनाह?', मुर्शिदाबाद हिंसा पर बीजेपी सांसद समिक भट्टाचार्य का सवाल

क्या पश्चिम बंगाल में हिंदुओं का जन्म लेना है गुनाह?, मुर्शिदाबाद हिंसा पर बीजेपी सांसद समिक भट्टाचार्य का सवाल
  • पश्चिम बंगाल हिंसा पर बीजेपी सांसद ने जताया गुस्सा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर भारतीय जनता पार्टी सांसद समिक भट्टाचार्य का बयान सामने आया है। उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं और मां-बहनों पर अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने आगे सवाल उठाया कि क्या पश्चिम बंगाल में पैदा होना गुनाह है। पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जारी है। बीते शुक्रवार के दिन राज्य में तीन लोगों की हिंसा के दौरान मौत हो गई। राज्य की सीएम ममता बनर्जी लगातार स्थिति को शांत करने का वादा कर रही हैं। लेकिन, वक्फ कानून के विरोध में राज्य का तनाव का दौर लगातार जारी है।

सांसद ने उठाए सवाल

भारतीय जनता पार्टी सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा कि हिंदुओं का घर जल रहा है और हिंदुओं की मां-बहनों पर अत्याचार हो रहे हैं। पुलिस की गाड़ियों में आग लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद ईद-उल-फितर के मंच से बोलकर आई थी कि हम वक्फ संशोधन विधेयक को यहां लागू होने नहीं देंगे। TMC के नेता वक्फ संपत्ति हड़प चुके हैं। क्या पश्चिम बंगाल में हिंदुओं का जन्म लेना गुनाह है?

पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा

वक्फ कानून को लेकर पं. बंगाल में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। मुर्शिदाबाद के बाद अब राज्य के दक्षिण परगना जिले के भांगड़ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगाने के साथ-साथ जमकर तोड़फोड़ की है। घटना के सामने आने के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Created On :   14 April 2025 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story