Delhi Politics: बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के मौके पर आतिशी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- शिक्षा व्यवस्था बर्बाद की, केजरीवाल ने भी नहीं छोड़ा मौका

- आतिशी ने बीजेपी को घेरा
- लगाया शिक्षा व्यवस्था बर्बाद करने का आरोप
- अंबेडकर जयंती के मौके पर AAP मुख्यालय में कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती पर देशभर में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मौके पर सोमवार (14 अप्रैल) को आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में आप के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया और बाबा अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शामिल हुए। वहीं, आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है।
आतिशी ने बाबा अंबेडकर को किया याद
अंबेडकर जयंती के अवसर पर आज आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। बाबा साहेब का मानना था कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देकर ही देश को विकसित बनाया जा सकता है। लेकिन पिछले 75 सालों में राजनीतिक पार्टियों ने केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए जनता को जानबूझकर शिक्षा से वंचित रखा।
बीजेपी पर निशाना
आतिशी ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बाबा साहेब के सपनों को साकार करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए। लेकिन BJP ने दो महीनों में ही शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करना शुरू कर दिया। हम बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर अडिग रहेंगे और उनके सपनों का भारत जरूर बनाएंगे।
केजरीवाल ने भाजपा को घेरा
केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा को समाज की सबसे बड़ी ताकत बताया था, लेकिन आज दिल्ली में जो हो रहा है वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जब दिल्ली में हमारी सरकार थी, तब प्राइवेट स्कूलों को मनमानी फ़ीस बढ़ाने से रोका गया। लेकिन अब BJP सरकार के आते ही निजी स्कूल बेलगाम हो गए हैं। बच्चों और अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। गुजरात की तरह अब ये लोग दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को भी बर्बादी की ओर ले जा रहे हैं।
Created On :   14 April 2025 6:33 PM IST