West Bengal Violence: 'A, B, C, D कोई भी, कानून को अपने हाथ में न ले...', पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा के बीच सीएम ममता बनर्जी का बयान

A, B, C, D कोई भी, कानून को अपने हाथ में न ले..., पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा के बीच सीएम ममता बनर्जी का बयान
  • हिंसा के बीच सीएम ममता बनर्जी का बयान
  • कहा- A, B, C, D कोई भी हों, कानून को अपने हाथ में न लें
  • पुलिस ने दंगाइयों को उत्पात मचाने दिया- सीपीआई एम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हिंसा का दौरा जारी है। इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कोई भी हों, कानून हाथ में ना लें। उन्होंने कहा- बैसाख से पहले, मैं आप सभी से कहूंगी कि सभी को अनुमति के साथ शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक आंदोलन करने का अधिकार है, लेकिन कृपया, चाहे आप A, B, C, D, E, F, G, H कोई भी हों, कानून को अपने हाथ में न लें। कानून की रक्षा के लिए उसके रक्षक हैं, हमें कानून के भक्षक नहीं चाहिए।

वक्फ कानून को लेकर पं. बंगाल में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। मुर्शिदाबाद के बाद अब राज्य के दक्षिण परगना जिले के भांगड़ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगाने के साथ-साथ जमकर तोड़फोड़ की है। घटना के सामने आने के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

इससे पहले सोमवार को आईएसएफ (भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा) विधायक नौशाद सिद्दीकी ने अपने समर्थकों के साथ वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शकारियों को पुलिस ने रोका, जिस पर वह उग्र हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया था। इसके बाद जाम हटाने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया था।

पूरा गांव तबाह कर दिया

वहीं मुर्शिदाबाद हिंसा पर पं. बंगाल सीपीआई एम के सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा, "काफी मशक्कत के बाद मैं उस जगह पर पहुंच पाया, जहां सारी हिंसा हुई और लोग मारे गए। वहां पुलिस मौजूद नहीं थी। गांव वालों के बार-बार अनुरोध के बावजूद पुलिस ने दंगाइयों को उत्पात मचाने दिया। पूरा गांव जला दिया गया, तबाह कर दिया गया, लूट लिया गया और वहां कोई पुलिस या दमकल की गाड़ी नहीं थी।"

Created On :   14 April 2025 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story