Murshidabad Violence: शहजाद पूनावाला ने सीएम ममता बनर्जी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- दंगाइयों को बचा रहीं हैं

- शहजाद पूनावाल ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
- कहा- दंगाइयों के साथ है संवेदना
- मुर्शिदाबाद में तनाव जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जारी है। बीते शुक्रवार के दिन राज्य में तीन लोगों की हिंसा के दौरान मौत हो गई। राज्य की सीएम ममता बनर्जी लगातार स्थिति को शांत करने का वादा कर रही हैं। लेकिन, वक्फ कानून के विरोध में राज्य का तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच मुर्शिदाबाद हिंसा पर भारती जनता पार्टी नेता शहजाद पनावाल ने बयान दिया है। उन्होंने ममता बनर्जी पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि वह एक्शन लेने के बजाय दंगाइयों को बचाने में जुटी हुई हैं।
सीएम ममता बनर्जी पर आरोप
मुर्शिदाबाद हिंसा पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कार्रवाई करने के बजाय, ममता बनर्जी और उनकी सरकार न केवल दंगाइयों को बचा रही है, बल्कि हिंदू पक्ष के पीड़ितों को भी अपमानित कर रही है। कुणाल घोष बोलते हैं कि BSF हिंसा के लिए जिम्मेदार है, इसका मतलब है कि दंगाइयों को क्लीन चिट। सिद्दीकुल्लाह चौधरी और बापी हलदर ने धमकियां दीं। फिरहाद हकीम का कहना है कि यह पलायन नहीं है, वे बस एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं।
'दंगाइयों के साथ है बनर्जी की संवेदना'
पूनावाला ने कहा कि यह दिखाता है कि पश्चिम बंगाल में वक्फ के नाम पर हुई हिंसा को राज्य का समर्थन प्राप्त था। ममता बनर्जी का 18 फरवरी 2025 का बयान भी सामने आया है, जिसमें वह खुद दंगाइयों और एक वोट बैंक को भड़का रही हैं कि वे संसद द्वारा संवैधानिक रूप से पारित किसी चीज पर इस तरह से आंदोलन करें। यह दिखाता है कि ममता बनर्जी और उनकी सरकार की संवेदना केवल दंगाइयों के साथ हैं।
Created On :   14 April 2025 10:58 PM IST