PM Modi MP visit: मध्यप्रदेश को आज एक और बड़ी सौगात देंगे पीएम नरेंद्र मोदी, खजुराहों में करेंगे इस मेगा प्रोजेक्ट का शुभारंभ

मध्यप्रदेश को आज एक और बड़ी सौगात देंगे पीएम नरेंद्र मोदी, खजुराहों में करेंगे इस मेगा प्रोजेक्ट का शुभारंभ
  • पीएम आज आएंगे मध्यप्रदेश
  • खजुराहो में करेंगे केन-बेतवा लिंक परियोजना की शुरूआत
  • योजना से उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के 13 गांव होंगे लाभान्वित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रधानमंत्री आज यानी 25 दिसंबर को मध्यप्रदेश के खजुराहो आएंगे। यहां वह केन बेतवा लिंक परियोजना का शुभारंभ करेंगे। यह परियोजना बुंदेलखंड के लिए काफी अहम है क्योंकि इससे हर किसान के खेत में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। वहीं गर्मी के दिनों में सूखे की मार झेलने वाले बुंदेलखंड के घरों को पीने के लिए जल भी उपलब्ध होगा।

इसके अलावा इस परियोजना के जरिए सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने (नदी जोड़ो) को भी पूरा करेगी। इस योजना से किसानों को सबसे ज्यादा लाभ होगा और क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी।

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर होगा शुभारंभ

भारत-रत्न से सम्मानित पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर इस परियोजना का शिलान्यास होगा। इस दौरान पीएम मोदी देश की पहली ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन भी करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक पीएम बुधवार दोपहर करीब 12 बजे खजुराहो के मेला मैदान पर पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए बमीठा से खजुराहो एयरपोर्ट और मेला ग्राउंड से बस्ती चौक तक की सड़कों को सजाया गया है। वहीं कार्यक्रम के बाद दोपहर 2.20 पर पीएम वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। कार्यक्रम मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

बदलेगी बुंदेलखंड की तस्वीर

केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। इस योजना से यूपी और एमपी के 13 जिलों में पानी का संकट खत्म हो जाएगा। इस परियोजना से मध्यप्रदेश के 10 जिलों छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, शिवपुरी, दतिया, रायसेन, विदिशा और सागर में 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा मिलेगी और 44 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे।

फसलों का उत्पादन बढ़ने से किसानों की आय में वृद्धि होगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इसके अलावा जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण से हरित ऊर्जा में 103 मेगावॉट योगदान के साथ रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

इस परियोजना से उत्तर प्रदेश में 59 हजार हेक्टेयर वार्षिक सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी एवं 1.92 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मौजूदा सिंचाई का स्थिरीकरण किया जायेगा, जिससे उत्तर प्रदेश के महोबा, झांसी, ललितपुर एवं बांदा जिलों में सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। परियोजना से मध्यप्रदेश की 44 लाख और उत्तर प्रदेश की 21 लाख आबादी को पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी।

Created On :   25 Dec 2024 1:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story