पेरिस ओलंपिक 2024: ब्रॉन्ज विजेता मनु भाकर से पीएम मोदी ने फोन पर की बात, दी जीत की बधाई
- ब्रॉन्ज विजेता मनु भाकर से पीएम मोदी ने बात
- पीएम मोदी ने मनु भाकर को दी जीत की बधाई
- मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता मेडल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने यह मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता है। मनु भाकर ने इस बार के पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल लेकर आई हैं। इस जीत पर पीएम मोदी ने पहले ट्विटर के माध्यम से मनु को बधाई दी। इसके बाद पीएम मोदी ने मनु भाकर को फोन कर जीत की बधाई दी। जिसके बाद मनु ने भी पीएम मोदी को आभार व्यक्त किया।
पीएम मोदी ने मनु भाकर से की बात
पीएम मोदी ने कहा, "आप 0.1 से सिल्वर आपका रह गया, लेकिन इसके बाद भी आपने देश का नाम रोशन किया है। आपको दो प्रकार की क्रेडिट मिल रहा है। एक तो कांस्य पद मिला और दूसरा आप पहली हैं जो शूटिंग मे मेडल लेकर आई हैं। मेरी तरह से बहुत-बहुत बधाई।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शूटर मनु भाकर को बधाई देते हुए आगे कहा, "टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने तुम्हारे साथ दगा कर दिया था, लेकिन इस बार तुमने सारी कमियों को पूरा कर दिया।" इसके बाद मनु ने कहा कि अभी आगे और मैच भी हैं, उम्मीद रहेगी कि उसमें अच्छा करूंगी। फिर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप अच्छा करेगी।"
इसके बाद पीएम मोदी ने बाकी भारतीय खिलाड़ियों का हाल जाना। जिस पर मनु ने बताया- पेरिस में सब ठीक हैं। सभी आपकों नमस्ते कह रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमने कोशिश की है कि वहां खिलाड़ियों को सुविधाएं और कम्फर्ट मिले। मनु ने कहा कि अभी तो सबकुछ है हमारे पास। सारे प्रयास सफल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा- आप सभी मेहनत रंग लाएगी। इसके बाद पीएम मोदी ने मनु के परिवार वाले की खुशी के बारे में पूछा। जिस पर मनु ने कहा कि हां मां, पिता और भाई खुश होंगे।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनु भाकर से बात की और उन्हें #ParisOlympics2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। pic.twitter.com/5qLMQL66k5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2024
इससे पहले ट्विटर के माध्यम से पीएम मोदी ने मनु को बधाई दी। उन्होंने कहा- एक ऐतिहासिक पदक, बहुत बढ़िया, मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला पदक जीतने के लिए। ब्रॉन्ज मेडल के लिए बधाई, यह सफलता और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है।"
मनु भाकर ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से मनु भाकर ने कहा, "यह अहसास अवास्तविक है। मुझे बहुत अच्छा और खुशी महसूस हो रही है कि मैं हम सभी के लिए यह पदक जीत सकी। मैं बहुत खुश हूं।"
ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लगा कि उन्होंने अपने व्यस्त शिड्यूल से समय निकाला। हमारी लंबी बातचीत हुई। उन्होंने मुझे बधाई दी। मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है।"
Created On :   28 July 2024 5:23 PM GMT