Uttar Pradesh News: बहराइच में राइस मिल में हुआ बड़ा धमाका, 5 की मौत, तीन की हालत गंभीर

बहराइच में राइस मिल में हुआ बड़ा धमाका, 5 की मौत, तीन की हालत गंभीर
  • बहराइच में राइस मिल में हुआ बड़ा धमाका
  • धुंआ भरने से तीन की हालत गंभीर
  • 5 लोगों की मौके पर मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक राइस मिल में धमाका हो गया है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर है। बता दें, इस हादसे के समय करीब 8 से 10 मजदूर काम कर रहे थे। उस समय ही मिल का ड्रायर फट गया और आग फैलनी शुरू हो चुकी थी। थोड़ी ही देर में पूरी मिल में धुआं भर गया था। इस वजह से ही मजदूर बेहोश होकर गिरने लगे थे। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और तुरंत ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। सभी लोगों को हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है। जिसके बाद डॉक्टरों ने 5 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया है।

राइस मिल में तुरंत भर गया था धुंआ

हादसे के वक्त श्रावस्ती के रहने वाले लवकुश भी मिल में काम कर रहे थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत के समय बताया कि, हम लोग धान सुखा रहे थे और तभी ही अचानक से ड्रायर फट गया और आग लग गई। आग बुझाने की कोशिश की थी जिससे पूरी राइस मिल में धुआं भर गया था और लोग बेहोश होकर गिरने लगे। ये देखकर मैं जान बचाकर वहां से भाग आया और अस्पताल के लोगों को बुलाया। इसके बाद ही सब बाहर निकाले गए।

कितने लोगों की हुई मौत?

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों में तीन मजदूर कन्नौज के थे और एक-एक बिहार और श्रावस्ती के थए। कन्नौज के रहने वाले गफ्फार अली (40), बबलू (28), राजनेश (35), श्रावस्ती के रहने वाले हूर (50) और बिहार के रहने वाले बिट्टू शाह (30) थे। बचे हुए तीन लोगों का इलाज अभी हॉस्पिटल में जारी है।

Created On :   25 April 2025 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story