UP Boards Results 2025: यूपी बोर्ड टॉपर्स के लिए खुशखबरी, पैसे के साथ-साथ मिलेगा लैपटॉप, जानें पुरस्कार की लिस्ट

- यूपी बोर्ड टॉपर्स को मिलेगा इस बार भारी इनाम
- कैश के साथ मिलेगा लैपटॉप
- मेरिट लिस्ट में आने वाले स्टूडेंट्स को किया जाएगा सम्मानित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के बच्चों का इंतजार खत्म होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं है। कुछ ही देर में रिजल्ट अनाउंस कर दिया जाएगा। आज 25 अप्रैल को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया जाएगा। साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। टॉपर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाले स्टूडेंट्स को सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इनाम भी मिलेगा। तो चलिए इनाम के बारे में जानते हैं।
क्या मिलेगा यूपी बोर्ड टॉपर को?
जो स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट में टॉप करेंगे उनको यूपी सरकार की तरफ से 1 लाख रुपए कैश के साथ लैपटॉप या टेबलेट और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। वहीं, जिन स्टूडेंट्स ने जिला टॉप किया होगा उनको 21 हजार रुपए कैश के साथ सर्टिफिकेट मिलेगा। सरकार की तरफ से स्टूडेंट्स के मेहनत को सम्मानित किया जाएगा।
कहां चेक करें यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक?
10वीं और 12वीं यूपी बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर देख सकते हैं। साथ ही आप upresults.nic.in पर भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ के साथ अपना रोल नंबर डालना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा और आपका रिजल्ट आ जाएगा।
Created On :   25 April 2025 12:19 PM IST