महाकुंभ 2025: PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में किया स्नान, हाथ-गले में रुद्राक्ष की माले पहने आए नजर, CM योगी भी रहे मौजूद
![PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में किया स्नान, हाथ-गले में रुद्राक्ष की माले पहने आए नजर, CM योगी भी रहे मौजूद PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में किया स्नान, हाथ-गले में रुद्राक्ष की माले पहने आए नजर, CM योगी भी रहे मौजूद](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400540-mahakumbh.webp)
- उत्तरप्रदेश के संगम नगरी पहुंचे पीएम मोदी
- महाकुंभ में पीएम मोदी ने लगाई आस्था की डुबकी
- हाथ-गले में रुद्राक्ष की माला पहने आए नजर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जाकर आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने संगम नगरी के पवित्र त्रिवेणी संगम में जाकर स्नान किया। इस दौरान उन्होंने शरीर पर भगवा रंग के कपड़े पहनकर और हाथ ओर गले में रुद्राक्ष की माला धारण करे देखा गया। पीएम मोदी ने गंगा में डबुकी लगाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य भी दिया। इसके बाद उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार किया।
पीएम मोदी ने लगाई आस्था की डुबकी
त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान करने के बाद पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असमी शांति और संतोष मिला है। उन्होंने आगे लिखा कि समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर हर गंगे।
इस संबंध में पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है।" पीएम मोदी ने आगे कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में आकर धन्य है। संगम पर स्नान दिव्य जुड़ाव का एक क्षण है। इसमें भाग लेने वाले करोड़ो अन्य लोगों की तरह। मैं भी भक्ति की भावना से भर गया था। मां गंगा सभी को शांति, ज्ञान, अच्छे स्वास्थ्य और सद्भाव का आशीर्वाद दें।
सीएम योगी भी रहे मौजूद
बता दें, पीएम मोदी के कपड़े सुर्खियों में रहते हैं। इस बार महाकुंभ के दौरान उन्होंने संगम में स्नान करने के लिए ट्रैक सूट पहना था। इसके अलावा उन्होंने नीले रंग के पेंट और लाल रंग का स्वेटर पहने हुए दिखाई दिए। संगम में स्नान करने के लिए पीएम मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ दिखाई दिए। इस दौरान दोनों को एक दूसरे से बातचीत करते हुए देखा गया था।
Created On :   5 Feb 2025 3:02 PM IST