हाफिज सईद और दाऊद के नाम पर पाकिस्तानी अधिकारी की सिल गई जुबान, इंटरपोल की बैठक में जवाब देने की जगह चुपचाप काटी कन्नी

हाफिज सईद और दाऊद के नाम पर पाकिस्तानी अधिकारी की सिल गई जुबान, इंटरपोल की बैठक में जवाब देने की जगह चुपचाप काटी कन्नी
पाकिस्तान की बोलती बंद हाफिज सईद और दाऊद के नाम पर पाकिस्तानी अधिकारी की सिल गई जुबान, इंटरपोल की बैठक में जवाब देने की जगह चुपचाप काटी कन्नी
हाईलाइट
  • पाकिस्तान अधिकारियों को सांप सूंघ गया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरपोल की बैठक में पाकिस्तान से भारत में शामिल होने आए पाक अधिकारियों से भारतीय मीडिया ने सवाल क्या पूछ लिया कि उन लोगों के हाथ-पांव फूल गए और मुंह पर ताला लग गया। दरअसल, पाकिस्तान की सबसे बड़ी जांच एजेंसी फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल मोहसिन बट से जब मीडिया कर्मियों ने सवाल किया कि पाकिस्तान कब दाऊद और आतंकी हाफिज सईद को भारत को सौंपेगा। इस पर पाकिस्तान अधिकारियों को सांप सूंघ गया और अपनी सीट पकड़कर बैठ गए।

जवाब नहीं दे पाए पाक अधिकारी

पाक जांच एजेंसी के डायरेक्टर जनरल मोहसिन बट से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया। पत्रकार ने कहा कि केवल सवाल सुन लें, इच्छा होगी तो जवाब दें या ना दें। क्या भारत के साथ पाकिस्तान का रिश्ता आगे बढ़ेगा? हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम भारत में मोस्ट वॉन्टेड हैं, इन्हें आप कब सौंपेगे? पत्रकार के इस सवाल पर मोहसिन ने चुप्पी साध ली। फिर सवाल को नजरअंदाज करते हुए बैठ गए।

गौरतलब है कि इस बार इंटरपोल की 90वीं महासभा इस बार भारत में हो रही है। भारत में इसका आयोजन राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया गया है। इस आयोजन में 195 देश हिस्सा ले रहे हैं। पीएम मोदी के संबोधन के साथ ही इस महासभा की शुरूआत हुई थी। वहीं कार्यक्रम के समापन भाषण भारत के गृहमंत्री अमित शाह देंगे। 

जानें इंटरपोल के बारे में

इंटरपोल का गठन 1923 में किया गया था। इस संगठन का मकसद दुनियाभर में अपराध पर लगाम लगाना है। इसकी स्थापना आस्ट्रिया के विएना में हुई थी। इसके सदस्य देशों की संख्या 195 है। इस संगठन में हर देश की सरकार अपने प्रशिक्षित पुलिस अधिकारियों को भेजती है। भारत में इससे पहले 1997 में इंटरपोल की महासभा हुई थी। इस बार फिर से देश में इस महासभा का आयोजन दिल्ली में हो रहा है। 

 

फोटो क्रेडिट- एएनआई

Created On :   18 Oct 2022 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story