Gurugram Land Case: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे ED कार्यालय, गुरुग्राम भूमि मामले में दोनों से होगी पूछताछ

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे ED कार्यालय, गुरुग्राम भूमि मामले में दोनों से होगी पूछताछ
  • प्रियंका गांधी-रॉबर्ट वाड्रा से ईडी करेगी पूछताछ
  • कारोबारी ने कल 6 घंटों तक चली पूछताछ
  • मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा से आज यानि बुधवार (16 अप्रैल) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करेगी। यह पूछताछ गुरुग्राम लैंड डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी। प्रियंका गांधी और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं। मंगलवार (15 अप्रैल) को भी रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने 6 घंटों तक पूछताछ की थी। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि एजेंसी का दोबारा समन आया है मैं हैरान हूं क्योंकि मैं इसी मामले को लेकर पहले भी 15 बार एजेंसी के सामने पेश हो चुका हूं। मुझसे 10 घंटे पूछताछ हुई। मैंने 23,000 दस्तावेज दिए। मैं बस यही कह सकता हूं कि एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है।

यह भी पढ़े -वक्फ मामले पर अब बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बीजेपी की ओर से संभाली कमान, लश्कर-ए-तबाही और लश्कर-ए-तुष्टीकरण का जिक्र कर विपक्ष को घेरा

'मैं देश छोड़कर नहीं जाऊंगा'

गुरुग्राम जमीन मामले में ED की पूछताछ पर कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं कभी देश छोड़कर नहीं जाऊंगा। मैं सभी सवालों के जवाब दूंगा। मुझे कोई दिक्कत नहीं है, जितनी भी एजेंसियों का इस्तेमाल कर लें।

यह भी पढ़े -पहले औरंगजेब की कब्र और अब अवैध दरागाह पर गरमाया माहौल, बुलडोजर एक्शन पर संजय राउत बोले- 'दंगों की ताक में रहती है BJP', जानें पूरा मामला

आरोप को बताया गलत

इस मामले ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज कर दी है। नेता लगातार रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस को घेरे में ले रहे हैं। हालांकि, रॉबर्ट वाड्रा ने सभी आरोपों को गलत बताया है। कल जब कारोबारी दिल्ली में ईडी कार्यालय पहुंचे थे तब उन्होंने मीडिया से बात कई थी। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह लोगों के लिए आवाज उठाते हैं उन्हें दबाया जाता है। कारोबारी ने कहा मैनें सब सवाल का जवाब दिया है और आगे भी दूंगा।

क्या है कारोबारी पर आरोप? जानें

ईडी का आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने हरियाणा के गुड़गांव में 3.5 एकड़ की जमीन सिर्फ 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी। फिर कुछ ही महीने बाद 58 करोड़ रुपये में डीएलएफ को बेच दी थी। कंपनी को 45 करोड़ का मुनाफा हुआ था। पैसे को मनी लॉन्ड्रिंग में लगाया गया था।

Created On :   16 April 2025 11:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story