यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी दलील, कहा- हमारी तरफ से हवा दिल्ली नहीं आ रही, पाकिस्तान कर रहा राजधानी को प्रदूषित 

UP government argued in the Supreme Court, said- air is not coming from our side to Delhi
यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी दलील, कहा- हमारी तरफ से हवा दिल्ली नहीं आ रही, पाकिस्तान कर रहा राजधानी को प्रदूषित 
पाकिस्तान जिम्मेदार! यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी दलील, कहा- हमारी तरफ से हवा दिल्ली नहीं आ रही, पाकिस्तान कर रहा राजधानी को प्रदूषित 
हाईलाइट
  • केंद्र सरकार ने गठित की टास्क फोर्स

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। देश की राजधानी में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है। सुप्रीम कोर्ट प्रदूषण के इस गंभीर मुद्दे को लेकर लगातार सुनवाई कर रहा है। कई बार राज्य और केंद्र सरकार को फटकार लगाई गई। फिर भी प्रदूषण की स्थिति जस की तस बनी हुई है। SC में शुक्रवार को प्रदूषण के मुद्दे फर सुनवाई चल रही थी। इस दौरान यूपी सरकार की तरफ से कहा गया कि, हमारी तरफ से हवा दिल्ली नहीं आ रही, हवा पाकिस्तान की तरफ से आ रही है, जिससे दिल्ली प्रदूषित हो रही है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से वकील रंजीत कुमार पेश हुए थे और उन्होंने दलील देते हुए कहा कि, "हमारी तरफ से हवा राजधानी नहीं आ रही है, बल्कि हम खुद हवा के बहाव में आ रहे है। हवा तो पाकिस्तान की तरफ से आ रही है, जिससे दिल्ली की हवा प्रदूषित हो रही है। यूपी के उद्योगों का धुंआ दूसरी तरफ चला जाता है।" रंजीत कुमार की इस दलील पर चीफ जस्टिस सीवी रमन्ना ने मजाक की लहजे में कहा कि, "तो क्या आप पाकिस्तान में उद्योग बंद करवाना चाहते है?"

कब होगी अगली सुनवाई?
सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को लेकर अगली सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दी है। वहीं अदालत ने यूपी सरकार से कहा कि, चीनी और दूध के कारखानों अधिक समय तक चालू रखने की मांग के लिए आप टास्क फोर्स कमिटी को अर्जी दें। साथ ही दिल्ली सरकार इजाजत देते हुए कहा कि, वो अस्पतालों के निर्माण को जारी रख सकती है।

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट के अल्टीमेटम के बाद केंद्र ने हलफनामा दाखिल कर जानकारी दी कि, उन्होंने एक टास्क फोर्स बनाई है, जो रोज प्रदूषण के मामले में बैठक करेगी और 17 फ्लाइंग स्क्वायड उसे रोज रिपोर्ट करेंगे।
 

Created On :   3 Dec 2021 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story