ट्विटर का पलटवार: ब्लॉक किया केंद्रीय मंत्री रविशंकर का अकाउंट, कहा आपने कानून तोड़ा

Twitter counterattack: Blocked Union Minister Ravi Shankars account, said you broke the law
ट्विटर का पलटवार: ब्लॉक किया केंद्रीय मंत्री रविशंकर का अकाउंट, कहा आपने कानून तोड़ा
ट्विटर का पलटवार: ब्लॉक किया केंद्रीय मंत्री रविशंकर का अकाउंट, कहा आपने कानून तोड़ा
हाईलाइट
  • एक घंटे के लिए ट्विटर ने किया ब्लॉक
  • कानून मंत्री का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक
  • कानून मंत्री पर लगाया कानून तोड़ने आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्वीटर पर भारत में पाबंदियां बढ़ने के बाद ट्विटर ने भी पलटवार किया है। इसके लिए ट्विटर ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का ही अकाउंट ब्लॉक कर दिया। अमेरिका के एक कानून का हवाला देते हुए ट्विटर ने कहा किकेंद्रीय कानून मंत्री ने अमेरिका का कानून तोड़ा। ये बात अलग है कि एक घंटे बाद ट्विटर ने फिर उनका अकाउंट ओपन कर दिया।

ट्विटर ने अमेरिका डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करने के चलते अकाउंट ब्लॉक करने की जानकारी दी। इस बात की जानकारी खुद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी। उन्होंने कहा कि दोस्तों आज बहुत ही अजीब घटना घटी ट्विटर ने मेरे अकाउंट को एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया।

 

ये कार्रवाई ऐसे समय की गई है जब ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच आई टी नियमों को लेकर खींचतान जारी है। ट्विटर की इस हरकत पर कानून मंत्री खासे नाराज नजर आए। अपनी ये नाराजगी उन्होंने बैक टू बैक की ट्वीट करके ही  जाहिर की।

 

Created On :   25 Jun 2021 10:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story