ट्विटर का पलटवार: ब्लॉक किया केंद्रीय मंत्री रविशंकर का अकाउंट, कहा आपने कानून तोड़ा
- एक घंटे के लिए ट्विटर ने किया ब्लॉक
- कानून मंत्री का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक
- कानून मंत्री पर लगाया कानून तोड़ने आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्वीटर पर भारत में पाबंदियां बढ़ने के बाद ट्विटर ने भी पलटवार किया है। इसके लिए ट्विटर ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का ही अकाउंट ब्लॉक कर दिया। अमेरिका के एक कानून का हवाला देते हुए ट्विटर ने कहा किकेंद्रीय कानून मंत्री ने अमेरिका का कानून तोड़ा। ये बात अलग है कि एक घंटे बाद ट्विटर ने फिर उनका अकाउंट ओपन कर दिया।
ट्विटर ने अमेरिका डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करने के चलते अकाउंट ब्लॉक करने की जानकारी दी। इस बात की जानकारी खुद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी। उन्होंने कहा कि दोस्तों आज बहुत ही अजीब घटना घटी ट्विटर ने मेरे अकाउंट को एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया।
Friends! Something highly peculiar happened today. Twitter denied access to my account for almost an hour on the alleged ground that there was a violation of the Digital Millennium Copyright Act of the USA and subsequently they allowed me to access the account. pic.twitter.com/WspPmor9Su
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 25, 2021
ये कार्रवाई ऐसे समय की गई है जब ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच आई टी नियमों को लेकर खींचतान जारी है। ट्विटर की इस हरकत पर कानून मंत्री खासे नाराज नजर आए। अपनी ये नाराजगी उन्होंने बैक टू बैक की ट्वीट करके ही जाहिर की।
Twitter’s actions were in gross violation of Rule 4(8) of the Information Technology (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 where they failed to provide me any prior notice before denying me access to my own account.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 25, 2021
It is apparent that my statements calling out the high handedness and arbitrary actions of Twitter, particularly sharing the clips of my interviews to TV channels and its powerful impact, have clearly ruffled its feathers.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 25, 2021
Created On :   25 Jun 2021 4:06 PM IST