देश की राजधानी में वायु प्रदूषण से बिगड़े हालात, पर्यावरण मंत्री ने की वर्क फ्रॉम होम की अपील

The situation worsened due to air pollution, Environment Minister appealed for work from home
देश की राजधानी में वायु प्रदूषण से बिगड़े हालात, पर्यावरण मंत्री ने की वर्क फ्रॉम होम की अपील
दिल्ली-एनसीआर संकट देश की राजधानी में वायु प्रदूषण से बिगड़े हालात, पर्यावरण मंत्री ने की वर्क फ्रॉम होम की अपील
हाईलाइट
  • दिल्ली में पिछले 2 दिनों से प्रदूषण का स्तर अलग अलग इलाकों में बढ़ा हुआ है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा बद से बदतर होती जा रही है। दिल्ली और इससे सटे हुए इलाकों में AQI का लेवल खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। SAFAR India air quality service के मुताबिक, बुधवार को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 373 दर्ज किया गया। इसके अलावा 1 नवंबर को फरीदाबाद में 403, मानेसर में 393, गुरुग्राम 390, बहादुर गढ़ में 400, सोनीपत 350, कैथल में 350, ग्रेटर नोएडा में 402, नोएडा में 398, गाजियाबाद में 381 AQI था। इस दूषित हवा में काम तो दूर सांस लेना तक दूभर हो गया है। इस दौरान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से वर्क फ्रॉम होम करने की अपील की है। उन्होंने सलाह दी है कि जो भी लोग ऑफिस जा रहे हैं वह कार या बाइक शेयर करें। इससे कम गाड़ियां सड़क पर निकलेंगी। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 2 दिनों से प्रदूषण का स्तर अलग अलग इलाकों में बढ़ा हुआ है। दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश, हरियाणा के कई इलाकों में AQI का लेवल बढ़ा हुआ था। इस बीच राज्य के पर्यावरण मंत्री ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने बताया कि कल दिल्ली में  एंटी डस्ट अभियान के तहत निरिक्षण किया गया था। इस दौरान पाया गया कि एल एंड टी की साइट पर चोरी छुपे काम चल रहा था। मिट्टी खुले में पड़ी थी, एंटी स्मॉग गन नहीं लगी थी। बाद में पता चला कि वहां  बीजेपी का कार्यालय बना रहा है। गोपाल राय ने कहा कि BJP ने CAQM का ऑर्डर नहीं माना। 

लोग भी दे पहल में साथ ... 

गोपाल राय ने दिल्ली की आबोहवा को दुरुस्त करने के लिए लोगों से भी साथ देने की अपील की है। उन्होंने कहा, लोगों से अपील है कि कहीं भी निर्माण कार्य होता देखें तो फोटो खींचकर ग्रीन एप पर भेजें। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कल बीजेपी दफ्तर में निर्माण कार्य चल रहा था, हो सकता है BJP वाले कहीं और भी ऐसा निर्माण कार्य चलवा रहे हैं। उन्होंने अपील की कि कोयला या लकड़ी का उपयोग न करें। बायोमास बर्निंग से प्रदूषण फैलता है। सोसायटी और RWA सुरक्षा गार्ड को इलेक्ट्रिक हीटर दें ताकि वे ठंड से बचने के लिए खुले में आग न जलाएं। 
 

Created On :   2 Nov 2022 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story