मौसम अपडेट: एमपी में तीखी गर्मी के बीच मौसम में दिखा बदलाव, लू के बीच बारिश का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

एमपी में तीखी गर्मी के बीच मौसम में दिखा बदलाव, लू के बीच बारिश का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल
  • एमपी के मौसम में फिर दिखा बदलाव
  • प्रदेश के कई सारे जिलों में बारिश की संभावना
  • कई सारे जिलों के मौसम में नहीं दिखेगा बदलाव

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बारिश होने के आसार बने हुए हैं। प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिली थी लेकिन कुछ जगहों पर तीखी धूप ने लोगों को परेशान करके रखा हुआ था। साथ ही कुछ जिलों में लू भी चली थी। देश की कई सारी जगहों पर मौसम प्रणालियां बनी हुई हैं, जिससे कई राज्यों में नमी महसूस होने लगी है। नमी की वजह से ही प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं तो कुछ जगहों पर मौसम शुष्क बना रहेगा।

कैसा रहा प्रदेश का मौसम?

एमपी के कई सारे जिलों में लू चली थी, जिसमें धार, रतलाम, सागर, टीकमगढ़, दमोह और गुना के अलावा कुछ जिले शामिल थे। वहीं, धार, इंदौर, खंडवा, रीवा, सतना, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम और बैतूल के साथ अन्य जिलों की रातें भी गरम रही थीं। बीते दिन प्रदेश के छिंदवाड़ा के साथ अन्य जिलों में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश देखने को मिली थी।

कैसा रहा प्रदेश का तापमान?

प्रदेश के कई सारे जिलों का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। जिसमें भोपाल में 41 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 41.6 डिग्री सेल्सियस, नर्मदापुरम में 43.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 41.4 डिग्री सेल्सियस, रतलाम में 44.2 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 42 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 40 डिग्री सेल्सियस, सतना में 38 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो भोपाल में 24.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 25 डिग्री सेल्सियस, नर्मदापुरम में 27.6 डिग्री सेल्सियस, खंडवा में 25 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 25 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ है।

कहां पर लू का अलर्ट जारी?

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को प्रदेश के कई सारे जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें नर्मदापुरम, धार, ग्वालियर, दमोह, सागर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, मंदसौर, नीमच के अलावा कई अन्य जिले शामिल हैं।

ओले गिरने की संभावना कहां?

प्रदेश के कई सारे जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है। जिसमें प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल, डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट के अलावा कुछ अन्य जिले भी शामिल हैं। साथ ही प्रदेश के कुछ जगहों पर बारिश की भी संभावना है और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा भी चल सकती है। इसके अलावा प्रदेश का मौसम शुष्क भी बने रहने की संभावना है।

Created On :   10 April 2025 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story