तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण: तिहाड़ जेल के स्पेशल वॉर्ड में रखा जाएगा 26/11 का मास्टरमाइंड? पूरी हो गई हैं तैयारियां

- 26/11 का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा लाया जा रहा है भारत
- अमेरिका ने दे दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
- तिहाड़ जेल में रखा जा सकता है राणा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 26/11 मुंबई टेरर अटैक के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में हाई सुरक्षा वार्ड में रखा जाएगा। इसको रखने के लिए जेल में भी सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। साल 2008 में हुए आतंकी हमले में मास्टरमाइंड्स में से एक डेविड कोलमेन हेडली (दाऊद गिलानी) का खास सहयोगी। बता दें, इस आतंकी हमले में करीब 166 लोग मारे गए थे।
लंबे समय के बाद आएगा राणा भारत
तहव्वुर राणा को लाने के लिए विशेष चार्टर्ड प्लेन को बुधवार को अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुआ था। उसको अमेरिका से भारत लाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई देखने को मिली है। न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, तहव्वुर राणा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी हिरासत में लेगी जो कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के साथ मिलकर ही उसके प्रत्यर्पण का समन्वय कर रही है। साथ ही उसको जल्द ही दिल्ली लाने के भी आसार हैं।
तहव्वुर राणा के खिलाफ हैं कई सारे केस
तहव्वुर राणा पर कई सारे केस हैं। उनमें आपराधिक साजिश से लेकर भारत सरकार के लिए युद्ध छेड़ना, हत्या, जालसाजी और गैरकानूनी एक्टिविटीज भी शामिल हैं। मुंबई पुलिस को अब तक उसके शहर में स्थानांतरण को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं है।
आतंकी संगठन से थे गहरे नाते
जानकारी के मुताबिक, डेविड कोलमेन हेडली के खास होने के साथ-साथ राणा के पाकिस्तान के आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ भी अच्छे रिलेशंस थे। तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के ऐलान होने के बाद से ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी में पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के दौरे के समय की थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी प्रत्यर्पण रोकने की याचिका को भी खारिज कर दिया गया था।
Created On :   10 April 2025 12:56 PM IST