सुशांत केस: रिया के पिता से CBI की पूछताछ, शोविक से ED के सवाल, ड्रग पैडलर जैद 9 सितंबर तक NCB की कस्टडी में
- CBI
- ED और NCB की टीम कर रही जांच
- रिया चक्रवर्ती के पिता और भाई से पूछताछ
- सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI की जांच का आज (3 सितंबर) 14वां दिन है। सीबीआई आज फिर से इस मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और सुशांत के स्टाफ नीरज और केशव समेत मामले से जुड़े अन्य गवाहों से पूछताछ कर रही है। इससे पहले सीबीआई की टीम रिया चक्रवर्ती, रिया की मां और भाई शोविक से सवाल-जवाब कर चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी जांच जारी है।
एनसीबी के शिकंजे में ड्रग्स पैडलर, कस्टडी में जैद विलात्रा
वहीं इस केस में ड्रग कनेक्शन की जांच को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार एक्शन में है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी जांच जारी है। मंगलवार को मुंबई से गिरफ्तार किए गए ड्रग पेडलर जैद विलात्रा को आज गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने 9 सितंबर तक जैद को एनसीबी की कस्टडी में भेजा।
ड्रग डीलर जैद ने ही पूछताछ में रिया के भाई शोविक का नाम लिया था। इसके अलावा बुधवार को एनसीबी ने एक और ड्रग पेडलर अब्दुल बसित परिहार को बांद्रा से गिरफ्तार किया था है। इसका सैमुअल मिरांडा से संबंध था। सैमुअल मिरांडा पर रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती के कहने पर ड्रग्स खरीदने का आरोप है।
सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े LIVE Updates:
सुशांत की थेरेपिस्ट सुजैन वॉकर (Susan Walker) से सीबीआई की पूछताछ।
Mumbai: #SushantSinghRajput"s therapist Susan Walker arrives at DRDO guest house, where CBI team investigating the case, is staying. pic.twitter.com/BWwjUqlbz2
— ANI (@ANI) September 3, 2020
ड्रग पैडलर जैद को 9 सितंबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कस्टडी में भेज दिया गया है।
Mumbai: Zaid Vilatra brought to NCB"s (Narcotics Control Bureau) zonal office. He has been sent to NCB custody till 9th September, by Esplanade Court. pic.twitter.com/QYX7Vjw9ur
— ANI (@ANI) September 3, 2020
जैद विलात्रा के वकील तारक सईद ने रिमांड का विरोध किया।
According to them (NCB), it"s written in the statement that he was supplying drugs to other people they want to investigate who are they. His statements are not true and involuntary, they were taken by force: Tarak Sayyad, lawyer for Zaid Vilatra #SushantSinghRajputDeathCase https://t.co/qsZjgNFnkw pic.twitter.com/NIqoTELaHJ
— ANI (@ANI) September 3, 2020
सुशांत के दोस्त और बिजनेस पार्टनर वरुण माथुर से ईडी दफ्तर में पूछताछ की जा रही है। ईडी ने माथुर को पूछताछ के लिए समन भेजा था। वरुण माथुर सुशांत की कंपनी "INNSAEI Venture Private Limited" में डायरेक्टर थे। माथुर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने मनी लॉन्ड्रिग केस की जांच के सिलसिले में हाजिर होना पड़ा। रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक से भी ईडी फिर से पूछताछ कर रही है।
#SushantSinghRajput death case: Varun Mathur, a friend and business partner of the late actor in a firm, reaches Enforcement Directorate (ED) office in Mumbai for questioning. pic.twitter.com/40DomXlzAE
— ANI (@ANI) September 3, 2020
माथुर ने अप्रैल 2018 में सुशांत के साथ मिलकर कंपनी की नींव रखी थी। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, एजेंसी जानना चाहती है कि, सुशांत ने फर्म में किस तरह के निवेश किए। कंपनी किस तरह के व्यवसाय से संबंधित थी और क्या माथुर और सौरभ मिश्रा के साथ सिर्फ सुशांत ही इसके निदेशक थे।
ईडी ने इससे पहले रिया, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत, सुशांत के एक्स-मैनेजर श्रुति मोदी, उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी सहित कई अन्य के बयान दर्ज चुकी है। ईडी ने 31 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह की शिकायत पर बिहार पुलिस की एफआईआर के आधार पर एक मामला दर्ज किया था। सिंह का कहना था, कोटक महिंद्रा बैंक में उनके बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपये या निकाले गए थे या ट्रांसफर किए गए हैं। ईडी ने रिया और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है।
सीबीआई ने गुरुवार को बंटी सजदेह से भी पूछताछ की, जो भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और बॉलीवुड अभिनेता सुहैल खान के साले भी हैं। सजदेह कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं। इसमें दिवंगत अभिनेता की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और दिशा सालियान भी काम करती थीं। लोकप्रिय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह से शादी की है। बंटी और रितिका चचेरे भाई-बहन हैं। उनकी दूसरी बहन सीमा की शादी अभिनेता और निर्देशक सोहेल खान से हुई है, जो सुपरस्टार सलमान खान के सबसे छोटे भाई हैं।
सजदेह अपना बयान दर्ज कराने के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे। एजेंसी जानना चाहती है, श्रुति मोदी और दिशा सालियन ने सुशांत का अकाउंट कब तक संभाला था। एजेंसी सजदेह से इस बारे में भी पूछताछ करेगी कि, क्या श्रुति मोदी ने सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के प्रोफाइल को भी संभाला है या नहीं। गौरतलब है कि सुशांत की मौत (14 जून) के ठीक पांच दिन पहले 9 जून को सालियन की मौत हुई थी।
अब सुशांत के परिवार को भी संदेह- यह आत्महत्या नहीं हत्या
सुशांत राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने गुरुवार को कहा कि, परिवार को शक है कि शायद ये आत्महत्या नहीं है। हमारी FIR आत्महत्या के लिए उकसाने की थी, लेकिन अब जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं उससे लग रहा है ये आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध नहीं उससे गंभीर अपराध है, शायद हत्या का।
The family is definitely having grave doubt that this is not suicide but a murder: Vikas Singh, lawyer of #SushantSingRajput"s father. pic.twitter.com/lExs6nAHL4
— ANI (@ANI) September 3, 2020
सीबीआई सुशांत के स्टाफ नीरज और केशव से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है।
Maharashtra: Neeraj and Keshav who were working as househelps at Sushant Singh Rajput"s residence, arrive at DRDO guest house in Mumbai, where CBI team investigating the actor"s death case, is staying. pic.twitter.com/PBHFjE0lil
— ANI (@ANI) September 3, 2020
सुशांत केस में मुंबई पुलिस को टारगेट किया गया
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, महाराष्ट्र पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस से की जाती है। सुशांत सिंह के मामले में मुंबई पुलिस को निशाना बनाया गया और छवि धूमिल करने की कोशिश की गई। देशमुख ने कहा, इस मसले को लेकर रिटायर्ड आईपीएस अधिकारियों ने जो जनहित याचिका दाखिल की है, मैं उसका स्वागत करता हूं।
Maharashtra Police Mumbai Police have a reputation. Maharashtra Police is compared to Scotland Yard Police. The manner in which Mumbai Police was targetted in #SushantSinghRajput case, I welcome the PIL filed by retired IPS officers: Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh pic.twitter.com/49YLuFdA4w
— ANI (@ANI) September 3, 2020
कंगना का संजय राउत पर आरोप
सुशांत केस में लगातार जस्टिस की मांग कर रहीं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत पर धमकी देने का आरोप लगाया है। कंगना ने ट्वीट किया है, संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और मुझसे कहा है कि, मैं मुंबई वापस न आऊं, मुंबई की गलियों में आजादी ग्रैफिटी और अब खुली धमकी, मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फीलिंग क्यों दे रहा है?
Sanjay Raut Shiv Sena leader has given me an open threat and asked me not to come back to Mumbai, after Aazadi graffitis in Mumbai streets and now open threats, why Mumbai is feeling like Pakistan occupied Kashmir? https://t.co/5V1VQLSxh1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 3, 2020
Created On :   3 Sept 2020 1:36 PM IST