राज्य सरकारें वापस नहीं ले सकेंगी नेताओं के क्रिमिनल केस, पुराने मामलो की जांच होगी दोबारा शुरु
By - Bhaskar Hindi |11 Aug 2021 11:05 AM IST
सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकारें वापस नहीं ले सकेंगी नेताओं के क्रिमिनल केस, पुराने मामलो की जांच होगी दोबारा शुरु
हाईलाइट
- कांग्रेस
- भाजपा और एनसीपी समेत 8 दलों पर लगाया जुर्माना
- पुराने मामलो की जांच दोबारा होंगे शुरु- सुप्रीम कोर्ट
- फैसले का उद्देश्य राजनीति में अपराधीकरण को कम करना
डिजिटल डेस्क,दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने नेताओं पर चलने वाले क्रिमिनल केस को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया और कहा कि, अब राज्य सरकारें सांसदों और विधायकों पर चल रहे आपराधिक केस को वापस नहीं ले सकती है। अगर ऐसा करना है तो, इसके लिए संबंधित राज्य के हाईकोर्ट से मंजूरी लेना जरुरी होगा। बता दें, क्रिमिनल केस में सजा पाने वाले सभी सांसदों और विधायकों को जिंदगी भर चुनाव लड़ने से रोकने के लिए एक याचिका दायर की गई थी। इस याचिक की सुनवाई के दौरान ही SC ने ये बात कही। साथ ही जितने भी मामले वापस लिए गए है उन सभी पुराने मामलो की जांच दोबारा शुरु की जाएगी। पूरी खबर को विस्तार से जानने के लिए देखिए, वीडियो।
Created On :   11 Aug 2021 12:29 PM IST
Next Story