मप्र में सरकारी दफ्तरों की कैंटीन संभालेंगे स्व-सहायता समूह

Self-help groups will handle the canteens of government offices in MP
मप्र में सरकारी दफ्तरों की कैंटीन संभालेंगे स्व-सहायता समूह
बड़ा फैसला मप्र में सरकारी दफ्तरों की कैंटीन संभालेंगे स्व-सहायता समूह
हाईलाइट
  • मप्र में सरकारी दफ्तरों की कैंटीन संभालेंगे स्व-सहायता समूह

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेष में महिलाओं केा आर्थिक तौर पर और मजबूत करने के लिए सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। इसके मुताबिक सरकारी दफ्तरों में चलने वाली कैंटीन को स्व-सहायता समूहों केा सौंपा जाएगा, और इन कैंटीन को दीदी कैफे के तौर पर पहचाना जाएगा।

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश की सभी शासकीय कैंटीन का संचालन स्व-सहायता समूहों द्वारा किया जायेगा। इस ध्येय की प्राप्ति के लिए प्रदेश में 127 दीदी कैफे का शुभारंभ किया गया है।

राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कदम बढ़ रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, महिलाएं आत्म निर्भर बनाने के साथ आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दे रही हैं। स्व-सहायता समूह की बहनों की सफलता में मध्यप्रदेश की भी उन्नति और प्रगति निहित है।

मुख्यमंत्री ने महिलाओं केा ष्षुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप ऐसे ही आगे बढ़ती रहें, सरकार सदैव हर संभव मदद के लिए तैयार है।

राज्य की आधी आबादी की आय बढ़ाने का संकल्प दोहराते हुए कहा, हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि हर स्व-सहायता समूह की बहन की मासिक आमदनी कम से कम 10 हजार रुपए हो। राज्य में एक दिन में 127 दीदी कैफे खुलने से एक ही दिन में हजारों महिलाएं रोजगार से जुड़ गई हैं।

आईएएनएस

Created On :   10 March 2022 10:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story