लखनऊ: रोड शो के बाद राजनाथ सिंह ने भरा नामांकन, 6 मई को होगी वोटिंग

Rajnath Singh file his nomination from Lucknow for Lok Sabha Elections 2019
लखनऊ: रोड शो के बाद राजनाथ सिंह ने भरा नामांकन, 6 मई को होगी वोटिंग
लखनऊ: रोड शो के बाद राजनाथ सिंह ने भरा नामांकन, 6 मई को होगी वोटिंग
हाईलाइट
  • केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ से पर्चा दाखिल किया।
  • नामांकन भरने से पहले राजनाथ सिंह ने मेगा रोड शो भी किया। 

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। 2019 लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से नामांकन दाखिल कर दिया है। पर्चा भरने से पहले राजनाथ सिंह ने मेगा रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। बता दें कि लखनऊ में 6 मई को मतदान होगा। 

 

राजनाथ सिंह ने सबसे पहले पहले हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन किया। इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और मंत्री, विधायकों के साथ रोड शो करते हुए नामांकन के लिये निकले। राजनाथ सिंह हजरतगंज, महात्मा गांधी मार्ग से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे फिर नामांकन दाखिल किया। विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह पर गृहमंत्री का स्वागत भी किया गया। 

बता दें कि अभी तक विपक्ष की तफर से लखनऊ में किसी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाले अभिनंदन पाठक ने भी लखनऊ से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है।

 

 

 

Created On :   16 April 2019 9:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story