राजस्थान सियासत: कपिल सिब्बल बोले, वुहान की तरह दिल्ली से फैलाया जा रहा भ्रष्टाचार का वायरस
- उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया
- दलबदल करने वालों पर बैन लगाने की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में सियासी घमासान जारी है, अब तक कई बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ चुके हैं। दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली में वुहान जैसी सुविधा के जरिए भ्रष्टाचार का वायरस चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के लिए फैला है। इसके लिए वैक्सीन की जरूरत है।
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, वैक्सीन की आवश्यकता है। भ्रष्टाचार रूपी वायरस का मतलब है एक चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश करना और यह फैलता है दिल्ली में "वुहान जैसी सुविधा" देने से। इस वायरस के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता संविधान की दसवीं सूची में संशोधन से विकसित की जा सकती है।
Need for Vaccine :
— Kapil Sibal (@KapilSibal) July 19, 2020
Virus of “ corrupt means “ to topple elected governments has spread through a “ Wuhan like facility “ in Delhi
It’s “ antibodies “ lie in amending the Tenth Schedule
Ban all defectors from :
Holding public office for 5years
Fighting the next election
कपिल सिब्बल ने आगे लिखा है कि इस तरह के लोगों को अगले पांच सालों तक किसी भी तरह के सार्वजनिक ऑफिस ज्वॉइन करने की मनाही होनी चाहिए। इसके साथ ही अगले चुनाव लड़ने पर भी रोक लगनी चाहिए।
Created On :   19 July 2020 2:19 PM IST