राजस्थान सियासत: कपिल सिब्बल बोले, वुहान की तरह दिल्ली से फैलाया जा रहा भ्रष्टाचार का वायरस

Rajasthan politics: kapil sibal demands amendment of tenth schedule
राजस्थान सियासत: कपिल सिब्बल बोले, वुहान की तरह दिल्ली से फैलाया जा रहा भ्रष्टाचार का वायरस
राजस्थान सियासत: कपिल सिब्बल बोले, वुहान की तरह दिल्ली से फैलाया जा रहा भ्रष्टाचार का वायरस
हाईलाइट
  • उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया
  • दलबदल करने वालों पर बैन लगाने की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में सियासी घमासान जारी है, अब तक कई बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ चुके हैं। दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली में वुहान जैसी सुविधा के जरिए भ्रष्टाचार का वायरस चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के लिए फैला है। इसके लिए वैक्सीन की जरूरत है।

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, वैक्सीन की आवश्यकता है। भ्रष्टाचार रूपी वायरस का मतलब है एक चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश करना और यह फैलता है दिल्ली में "वुहान जैसी सुविधा" देने से। इस वायरस के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता संविधान की दसवीं सूची में संशोधन से विकसित की जा सकती है।

कपिल सिब्बल ने आगे लिखा है कि इस तरह के लोगों को अगले पांच सालों तक किसी भी तरह के सार्वजनिक ऑफिस ज्वॉइन करने की मनाही होनी चाहिए। इसके साथ ही अगले चुनाव लड़ने पर भी रोक लगनी चाहिए।

Created On :   19 July 2020 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story