राहुल बोले, PAK-अफगान की बात करते हैं मोदी, विकास की नहीं

rahul gandhi says, modi is talking about pakistan in elections
राहुल बोले, PAK-अफगान की बात करते हैं मोदी, विकास की नहीं
राहुल बोले, PAK-अफगान की बात करते हैं मोदी, विकास की नहीं

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार जोरों पर है, पीएम मोदी और कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हैं। राहुल गांधी आज गुजरात में चार जगहों पर चुनावी सभा को संबोधित कर रहे है। बनासकांठा की अपनी पहली सभा में राहुल ने पीएम मोदी पर एक बार फिर हमला बोला। राहुल ने कहा की मोदी जी गुजरात चुनाव में जापान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की बात करते हैं। गुजरात का चुनाव है, थोड़ी गुजरात की भी बात भी कर लो।

 

 

पिक्चर की तरह विकास यात्रा फ्लॉप

राहुल गांधी ने बनासकांठा के थराड में लोगों को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि जैसे कोई फिल्म फ्लॉप होती है, वैसे ही बीजेपी की विकास यात्रा फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि मोदी जी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं और उनके भाषणों में आधा टाइम कांग्रेस की ही चर्चा करते हैं।  

 

 

अडानी मोदी के दोस्त

राहुल गांधी ने कहा की पीएम मोदी ने अपने दोस्त अडानी को 1 रुपए प्रति मीटर की दर से जमीन दे दी। बाद में अडानी ने सरकारी कंपनियों को यहीं जमीन 3000 रुपए प्रति मीटर की दर से बेची। वहीं टाटा नैनो के प्लांट को लेकर राहुल ने कहा कि मोदी जी ने एक उद्योगपति को 31 हजार करोड़ रुपए दे दिए, लोगों की जमीन ले ली, लेकिन इसके बावजूद वादे के मुताबिक नौकरी नहीं दी। राहुल ने आगे कहा कि गुजरात में जो भी हुआ वो सिर्फ मोदी जी के 8-10 दोस्तों के लिए हुआ। 

 

10 दिनों में कर्ज माफ करने का वादा

राहुल गांधी इस दौरान किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि आगर गुजरात में कांग्रेस की सरकार आई तो किसानों का 10 दिनों के अंदर कर्ज माफ कर दिया जाएगा। वहीं किसानों को फसल के सही दाम मिलेंगे। मौसम से पहले सरकार बताएगी कि किसानों को क्या कीमत मिलेगी। 

 

राहल ने मोदी को कहा "मौनसाहब"

राहुल गांधी ने 13वां सवाल ट्वीट करते हुए पूछा है कि ‘’कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार, किया लोकपाल क्यों दरकिनार? GSPC, बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी हर बार मित्रों की जेब भरने को हैं, बेकरार लम्बी है लिस्ट और ‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार, किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?’’

 

 

बता दें कि राहुल गांधी पिछले कई दिनों से लगातार पीएम मोदी से ट्विटर पर सवाल पूछकर अलग-अलग मुद्दों पर उनपर निशाना साध रहे हैं।
 

Created On :   11 Dec 2017 2:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story